Bihar Crime : सिवान में ज्वेलरी दुकान में नकाबपोश बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar Crime : सिवान में बेख़ौफ़ बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान में ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.....पढ़िए आगे

SIWAN : जिले के रिसौरा बाजार स्थित नेहा ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार पर गुरुवार दोपहर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। अचानक हुई इस घटना से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है। दुकानदार राजन सोनी ने बताया कि वह दुकान में बैठे थे। तभी दोनों बदमाश चेहरे को ढंके हुए पहुंचे और दुकान में घुसते ही गोली चला दी।
जब आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो बदमाशों ने एक और गोली चलाई और मौके से फरार हो गए। राजन सोनी ने साफ कहा कि बदमाश लूटपाट की नियत से नहीं, बल्कि धमकी देने के इरादे से आए थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की मांग की है।
घटना की सूचना पर महाराजगंज एसडीपीओ अमन दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। मौके से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस सूत्रों का भी मानना है कि यह मामला स्पष्ट तौर पर धमकी से जुड़ा हुआ है, जिसकी तहकीकात की जा रही है।
सिवान से ताबिश इरशाद की रिपोर्ट