Bihar Crime News : मिट्टी के बर्तन की आड़ में शराब तस्करी का पुलिस ने किया खुलासा, ट्रक पर लोड शराब की बड़ी खेप किया बरामद, मौके से चालक को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में सिवान में मिटटी के बर्तन की आड़ में शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद किया है. वहीँ मौके से चालक को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे

Bihar Crime News : मिट्टी के बर्तन की आड़ में शराब तस्करी का
शराब की बड़ी खेप बरामद - फोटो : PARWEJ MAHMUD

SIWAN : सिवान में मैरवा पुलिस ने एक ट्रक से शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है। मिट्टी के बर्तन की आड़ में शराब तस्कर शराब की खेप को लेकर जा रहे थे। पुलिस ने 145 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। जब्त शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपए की बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मैरवा पुलिस ने गुप्त सूचना पर धरनी छापर चेकपोस्ट पर कार्रवाई की है। 

बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से शराब की बड़ी खेप यूपी के रास्ते सिवान आ रही है। इसके बाद मैरवा पुलिस ने धरनी छपार चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान देखा गया कि ट्रक में मिट्टी के बर्तन के बीच शराब की बड़ी खेप छुपाई गई थी। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रही है की शराब की खेप किसके द्वारा मंगाई गई थी और शराब की डिलीवरी कहां होनी थी, ताकि शराब माफिया की भी गिरफ्तारी की जा सके।

Nsmch

सिवान से परवेज महमूद की रिपोर्ट

Editor's Picks