Bihar News: बिहार में बड़ी चोरी, बंद घर से कैश और ज्वेलरी लेकर भागे चोर, पलक झपकते 1.10 करोड़ गायब

Bihar News:

चोरी
बिहार में बड़ी चोरी - फोटो : AI Image

Bihar News: बिहार में आपराधिक घटनाएं कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन अपराधी एक के बाद एक बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में अपराधियों ने सीवान में बड़ी घटना को अंजाम दिया है। सीवान में कारोबारी के आवास से बेखौफ अपराधियों ने 1.10 करोड़ की चोरी की है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि कारोबारी अपने परिवार के साथ पटना में थे और सीवान में उनका घर बंद था। इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। 

पटना में था परिवार 

दरअसल, पूरा मामला सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बरवां खुर्द गांव का है। जहां बदमाशों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपये की बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। पीड़ित प्लास्टिक पाइप कारोबारी रविशंकर उर्फ अनु सिंह हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, कारोबारी रविशंकर उर्फ अनु सिंह अपने परिवार के साथ पटना में रहते हैं और वहीं से कारोबार संचालित करते हैं। उनका पैतृक घर बरवां खुर्द गांव में है। जहां सिर्फ एक कर्मचारी रह रहा था। 

1.10 करोड़ की चोरी 

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने घर को निशाना बनाया। मंगलवार सुबह कर्मचारी ने घर का ताला टूटा देखा, जिसके बाद उसने कारोबारी को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पीड़ित गांव पहुंचे। घर के अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि सभी कमरों के ताले टूटे हुए हैं और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। इसके बाद बसंतपुर थाना को घटना की सूचना दी गई।

87 लाख नकद और जेवरात चोरी

पीड़ित की शिकायत के अनुसार, चोरों ने घर से करीब 87 लाख रुपये नकद और लगभग 23 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। चोरी की कुल राशि करीब 1.10 करोड़ रुपये आंकी गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास के इलाकों की भी तलाशी ली गई।

जांच में जुटी पुलिस

मामले की जांच कर रहे महाराजगंज एसडीपीओ अमन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक के साथ-साथ डिजिटल सबूत भी एकत्र किए गए हैं। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस हाई-प्रोफाइल चोरी की घटना ने बसंतपुर थाना क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पेट्रोलिंग और चौकसी कमजोर होने के कारण अपराध बढ़ रहे हैं। घटना के बाद गांव में भय का माहौल है।