बिहार चुनाव 2025: 16 अक्टूबर को नॉमिनेशन करेंगे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब, रघुनाथपुर से लड़ेंगे चुनाव

N4N डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू यादव ने दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सिंबल सौंप दिया है। ओसामा शहाब रघुनाथपुर सीट से अपनी उम्मीदवारी दर्ज करेंगे और जानकारी के अनुसार वह 16 अक्टूबर को नॉमिनेशन फाइल करेंगे।
मां हिना शहाब ने की थी रघुनाथपुर सीट की मांग
महागठबंधन में अभी तक सीटों का औपचारिक बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन RJD ने अपने कुछ उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू कर दिया है। ओसामा शहाब को रघुनाथपुर सीट से टिकट दिया गया है, जिसकी मांग उनकी मां हिना शहाब ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात के दौरान पहले ही कर दी थी। हिना शहाब ने इस सीट को शहाबुद्दीन परिवार के लिए 'पारंपरिक सीट' बताया था।
मौजूदा विधायक हरिशंकर यादव ने किया समर्थन
रघुनाथपुर विधानसभा सीट से वर्तमान में RJD के हरिशंकर यादव विधायक हैं, जिन्होंने ओसामा शहाब के लिए यह सीट छोड़ दी है और उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में हरिशंकर यादव ने बीजेपी के मनोज कुमार सिंह को 67,757 वोट पाकर हराया था।
कौन हैं ओसामा शहाब?
ओसामा शहाब सीवान के रहने वाले हैं। उन्होंने दिल्ली से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद लंदन से एलएलबी की डिग्री ली है। 2021 में सीवान की आयशा से शादी के बाद से ही वह बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं।