Siwan Police Murder: सीवान पुलिस ने दो दिन में सुलझाई गुत्थी, ASI निरुद्ध हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी, मर्डर की वजह जानकर चौंक जाएंगे
Siwan Police Murder: सीवान में दरौंदा थाना के एएसआई अनिरुद्ध कुमार की गला रेतकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया। दो महिलाओं समेत सात आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और गहने बरामद।
Siwan Police Murder: बिहार के सीवान जिले को झकझोर देने वाले एएसआई अनिरुद्ध हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने मात्र दो दिनों में कर दिया। दरौंदा थाना में तैनात दारोगा अनिरुद्ध कुमार का शव सिरसांव नवका टोला के एक अरहर के खेत में मिला था। हत्या इतनी बेरहमी से की गई थी कि इलाके में दहशत फैल गई।
सात आरोपी गिरफ्तार, दो महिलाएं भी शामिल
सीवान पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने इस मामले में दो महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मृतक का मोबाइल, सोने की चेन, अंगूठी और चांदी का ब्रेसलेट बरामद किया गया। सभी आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है।
कैसे रचा गया षड्यंत्र
जांच से पता चला कि सिरसांव नवका टोला में पिंटू कुमार के मकान में कुछ डांसर महिलाएँ रह रही थीं। इन्हीं में से एक महिला की बातचीत एएसआई अनिरुद्ध से होती थी। जब महिला का पति इमरान अंसारी ने यह देखा तो वह गुस्से से भर गया। दीपावली के दिन दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद इमरान ने अपने साथियों के साथ अनिरुद्ध की हत्या की योजना बनाई।
कार्यक्रम के बहाने बुलाया, फिर की हत्या
षड्यंत्र के तहत अनिरुद्ध कुमार को एक कार्यक्रम दिखाने के बहाने बुलाया गया। वहां पहुंचने पर उन्हें अरहर के खेत में ले जाकर धारदार हथियार से गला रेत दिया गया। यह हत्या पूरी योजना बनाकर की गई थी ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा सके।
पुलिस की कार्रवाई और खुलासा
सीवान एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि हत्या के बाद तकनीकी साक्ष्य और मोबाइल लोकेशन की मदद से टीम ने इमरान अंसारी, समीर इदरीशी, राहुल कुमार यादव, रंजन कुमार श्रीवास्तव, संदीप सिंह और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। मुख्य साजिशकर्ता इमरान अंसारी बताया जा रहा है, जो नेपालगंज का निवासी है।
सीमाई इलाकों में छापेमारी जारी
एसपी तिवारी के अनुसार कुछ आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने नेपाल बॉर्डर, दरभंगा और सीवान के कई इलाकों में छापेमारी तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी फरार अपराधी जल्द ही गिरफ्त में होंगे और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
सुनियोजित हत्या थी— एसपी मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने बताया कि यह हत्या किसी आवेश में नहीं बल्कि पूरी तरह सुनियोजित तरीके से की गई थी। पुलिस ने सबूत जुटाकर बहुत कम समय में केस को सुलझा लिया है। उन्होंने कहा कि सीवान पुलिस हर हाल में न्याय सुनिश्चित करेगी और किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।