धोखेबाज प्रेमी निकला कातिल,पति-बच्चों को छोड़ सैफ के साथ भागने का था प्लान

सिवान जिले में 21 नवंबर को मिली महिला की संदिग्ध मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शाहनाज खातून की हत्या उसके प्रेमी सैफ अली और सहयोगी रेयाज अहमद ने गहने और नकदी के लालच में गले दबाकर की थी.

धोखेबाज प्रेमी निकला कातिल,पति-बच्चों को छोड़ सैफ के साथ भाग
धोखेबाज प्रेमी निकला कातिल,पति-बच्चों को छोड़ भागने का था प्रेमिका का प्लान - फोटो : NEWS 4 NATION

बिहार के सिवान जिले के बसावनबाड़ी गाँव में 21 नवंबर को मिली शाहनाज खातून की संदिग्ध लाश के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि शाहनाज की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके प्रेमी सैफ अली और उसके सहयोगी रेयाज अहमद ने गला दबाकर की थी। मृतका के परिजनों द्वारा 23 नवंबर को बड़हरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने यह जांच शुरू की थी। जांच में पता चला कि शाहनाज विवाहित होने के बावजूद अपने पति और बच्चों को छोड़कर सैफ अली के साथ नई जिंदगी शुरू करने की तैयारी में थी, यहाँ तक कि वह घर के गहने और नकदी लेकर भागने का भी मन बना चुकी थी।


शादी के दबाव और गहनों के लालच में हत्या की साजिश

पुलिस के अनुसार, हत्या के आरोपी सैफ अली ने पूछताछ में स्वीकार किया कि शाहनाज उस पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी, जिससे वह परेशान हो गया था। इसी दौरान, शाहनाज के घर में रखे गहनों और रुपये को देखकर उसके मन में लालच पैदा हो गया। शादी न करने की इच्छा और गहनों के लालच में सैफ अली ने शाहनाज को रास्ते से हटाने की खतरनाक योजना बनाई। इस साजिश को अंजाम देने के लिए उसने अपने दोस्त रेयाज अहमद को भी अपने साथ मिला लिया।


दुपट्टे से घोंटा गला और गहने लेकर हुए फरार

घटना वाले दिन, सैफ अली और रेयाज अहमद, शाहनाज के घर पहुँचे। वहाँ दोनों ने मिलकर दुपट्टे से शाहनाज का गला दबाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद, उन्होंने घर में रखे कीमती गहने और नकदी चुराए और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जाँच करते हुए आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी और सबसे पहले सैफ अली को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद, उसने पूरी वारदात कबूल कर ली, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी रेयाज अहमद को भी पकड़ लिया।

विश्वासघात का अंत,आरोपी न्यायिक हिरासत में

एक महिला ने जिस व्यक्ति के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगाने का फैसला किया था, उसी ने उसकी जान ले ली। शाहनाज खातून अपनी भावनात्मक कमजोरी के कारण धोखे का शिकार हुई। फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों— सैफ अली और रेयाज अहमद— को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ा रही है। पुलिस द्वारा अब उनसे चोरी किए गए गहनों और रुपयों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले ने एक बार फिर रिश्तों में विश्वासघात और लालच के खतरनाक नतीजों को उजागर किया है।