LATEST NEWS

BIHAR NEWS - सरयू नदी में रील्स बनाने के दौरान तीन दोस्तों की डूबने से हुई मौत, गांव में मचा कोहराम

BIHAR NEWS - सरयू नदी में रील्स बनाने के दौरान तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। तीनों एक ही गांव के रहनेवाले थे। हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया है।

BIHAR NEWS - सरयू नदी में रील्स बनाने के दौरान तीन दोस्तों की डूबने से हुई मौत, गांव में मचा कोहराम

SIWAN - सरयू नदी में डूबने से तीन दोस्तों की मौत हो गई। बताया गया कि तीनों नदी में रील्स बना रहे थे, इसी दौरान नदी की गहराई में चले गए। जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी मौत के बाद घरों में कोहराम मच गया है। परिवार वालों के लिए होली पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं। मृतकों की पहचान मंगरौली निवासी रितेश पांडेय, सनी तिवारी और सूरज तिवारी के रूप में हुई है। सभी दोन-मंगरौली गांव के रहने वाले थे। 

घर से बाजार जाने के लिए निकले, एक दूसरे को बचाने में गंवाई जान

घटना दरौली थाना क्षेत्र में पीपा पुल के पास हुई। परिजन के अनुसार बाजार में कुछ जरूरी काम करने की बात कहकर तीनों युवक घर से निकले थे। लेकिन वे सरयू नदी में नहाने चले गए। वहां मौजूद लोगों की मानें तो तीनों दोस्त एक साथ हाथ पकड़कर नदी में नहा रहे थे। नदी के किनारे मोबाइल रखकर वे रील्स बना रहे थे। तभी नदी में आए तेज बहाव से एक युवक दूर तक बह गया। उसे बचाने के चक्कर में उसके दो दोस्त भी डूब गए।

अस्पताल में मृत घोषित

चिल्लाने और शोर मचाने के बाद भीड़ जमा हो गई। काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को नदी से बाहर निकाला गया और उन्हें दरौली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। 

मौके पर पहुंचे सीओ विद्याभूषण भारती का कहना है कि प्रथमदृष्टया नदी में नहाने के दौरान रिल्स बनाने के चक्कर में युवकों की मौत की बात सामने आ रही है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है।



Editor's Picks