बिहार विजिलेंस का छापा सीआई दिलीप सिन्हा रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिहार विजिलेंस का छापा सीआई दिलीप सिन्हा रिश्वत लेते गिरफ्ता
विजिलेंस का छापा सीआई दिलीप सिन्हा रिश्वत लेते गिरफ्तार- फोटो : REPORTER

बिहार के सिवान जिले के हसनपुरा अंचल कार्यालय में शुक्रवार को निगरानी विभाग (विजिलेंस) की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पटना से आई विजिलेंस टीम ने एक पूर्व-निर्धारित शिकायत के आधार पर सर्किल इंस्पेक्टर (सीआई) दिलीप सिन्हा और उनके एक सहयोगी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, अधिकारी द्वारा जमीन से संबंधित एक फाइल पास कराने के बदले में अवैध राशि की मांग की गई थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और पैसों का लेनदेन होते ही दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

अंचल कार्यालय में हड़कंप

अधिकारी और उनके सहयोगी की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही हसनपुरा अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया। गिरफ्तारी के बाद, विजिलेंस टीम दोनों आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए तुरंत पटना निगरानी थाना ले गई। इस बीच, टीम ने मौके पर ही कई घंटों तक गहन जांच की। इस दौरान रिकॉर्ड रूम, भूमि संबंधित फाइलें, राजस्व अभिलेख और डायरी लॉग को बारीकी से खंगाला गया। टीम द्वारा फाइलों में संभावित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार में बिचौलियों की भूमिका को लेकर भी अलग से पूछताछ की गई।

भ्रष्टाचार पर सख्ती

जाँच में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंचल में जमीन से संबंधित कामों में अवैध वसूली की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं, जिसकी सत्यता की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगे की जांच में और भी अधिकारियों की संलिप्तता सामने आती है, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई का क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे सरकारी कामकाज में पारदर्शिता आएगी। जिला प्रशासन ने भी संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए अंचल के सभी विभागों की फाइलों की दोबारा समीक्षा की जाएगी।

सीवान से ताबिश की रिपोर्ट