Bihar Crime : पत्नी के पति की हत्या के लिए शूटरों को दी डेढ़ लाख की सुपारी, पुलिस ने प्रेमी सहित चार को किया गिरफ्तार

Bihar Crime : अपने प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या की सुपारी दे दी. हालाँकि संयोग से पति की जान बाख गयी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है......पढ़िए आगे

Bihar Crime : पत्नी के पति की हत्या के लिए शूटरों को दी डेढ़
पति की हत्या की सुपारी - फोटो : SOCIAL MEDIA

SUPAUL : जिले के त्रिवेणीगंज में 26 नवंबर को हुए गोलीकांड का राज आखिरकार खुल गया है। पुलिस जांच में सामने आई सच्चाई ने लोगों को चौंका दिया है। घायल शशिरंजन चौधरी को जिस अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की थी, दरअसल उस पूरी साजिश की मास्टरमाइंड उसकी अपनी पत्नी ही निकली। हालांकी इस मामले में साजिश कर्ता को सफलता नहीं मिली और गोली लगने से घायल शशिरंजन चौधरी फिलहाल ठीक ठाक है और वो अस्पताल में इलाज़रत हैं।

पुलिस ने खुलासा किया है कि शशिरंजन की पत्नी सोनी ने अपने बचपन के प्रेमी ब्रजेश के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की सुपारी डेढ़ लाख रुपये में दी थी। सुपौल एसपी शरथ आर. एस. ने बताया कि यह सौदा मधेपुरा में बैठकर किया गया था। दरअसल पीड़ित शशिरंजन की पत्नी सोनी और उसका प्रेमी दोनों मधेपुरा जिले के रहने वाले है,और दोनों ने मिलकर शशिरंजन को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची थी। 

सुपौल पुलिस ने अपनी जांच में इस साजिश का पर्दाफास करते हुए दोनों प्रेमियों सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने हत्या के लिए दी गई रकम में से 62 हजार रुपये नगद के साथ हथियार भी बरामद किया है।

दरअसल 26 नवम्बर को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज बाजार से भोज खाकर घर लौटने के दौरान अपराधियों ने शशिरंजन चौधरी को गोली मारी थी। जिसके बाद गोली लगने से घायल शशिरंजन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल शशिरंजन अब भी इलाजरत है और फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है। घटना के बाद त्रिवेणीगंज डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने पूरे मामले की परत खोल दी।

सुपौल से विनय कुमार मिश्र की रिपोर्ट