Bihar News : सुपौल में भीमनगर रेलवे कॉलोनी पर चला प्रशासन का हंटर, 110 परिवारों को आवास खाली करने का नोटिस, कटी बिजली
SUPAUL : जिले के भीमनगर वार्ड संख्या 9 स्थित रेलवे कॉलोनी में वर्षों से अवैध रूप से रह रहे परिवारों पर प्रशासन का डंडा चला है। यांत्रिक प्रमंडल वीरपुर के कार्यपालक अभियंता अंकित कुमार ने कॉलोनी में रह रहे लगभग 110 परिवारों को एक सप्ताह के भीतर आवास खाली करने का सख्त निर्देश जारी किया है। इस अचानक आए आदेश के बाद पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया है और प्रभावित परिवारों के सामने छत का संकट खड़ा हो गया है।
प्रशासन की इस कार्रवाई में न केवल आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है, बल्कि बिजली बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं पर भी कड़ा प्रहार किया गया है। विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन घरों की बिजली आपूर्ति काट दी है जिन्होंने लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं किया था। भीमनगर वार्ड संख्या 2 में भी बिजली बिल बकाया होने के कारण 7 घरों के कनेक्शन काट दिए गए हैं, जिससे कई परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।
गौरतलब है कि विभाग द्वारा इससे पूर्व भी आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। हाल ही में 21 जनवरी 2025 को भी सहायक अभियंता द्वारा 5 दिनों का समय दिया गया था, लेकिन लोगों द्वारा आवास खाली न करने के बाद अब विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। कार्यपालक अभियंता की ओर से जारी वर्तमान आदेश को अंतिम चेतावनी माना जा रहा है, जिसके बाद बलपूर्वक निष्कासन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
इधर, कड़ाके की ठंड के बीच अचानक आए इस आदेश से स्थानीय निवासियों में भारी नाराजगी और भय का माहौल है। प्रभावित लोगों का कहना है कि प्रशासन का यह फैसला पूरी तरह अमानवीय है। भीषण शीतलहर और ठंड के मौसम में महज 7 दिनों के भीतर छोटे बच्चों और बुजुर्गों के साथ घर खाली करना संभव नहीं है। लोगों ने गुहार लगाई है कि इस विपरीत मौसम में उन्हें सड़क पर आने के लिए मजबूर न किया जाए। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन के समक्ष सवाल उठाया है कि आखिर इतने कम समय में वे अपने परिवार और सामान के साथ कहां जाएंगे? इस कार्रवाई ने एक ओर जहां अवैध कब्जे के खिलाफ विभाग की सक्रियता दिखाई है, वहीं दूसरी ओर मानवीय आधार पर विस्थापन की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है। फिलहाल इलाके में तनाव व्याप्त है और लोग प्रशासन से मोहलत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
विनय कुमार मिश्र की रिपोर्ट