Bihar Road Accident: सुबह-सुबह मातम में बदली ज़िंदगी, एनएच-327E पर अज्ञात वाहन का कहर, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, एक बेटा ज़िंदगी से लड़ रहा है जंग

Bihar Road Accident: बिहार में अहले सुबह एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को ग़म और गुस्से में डुबो दिया। ...

Bihar Road Accident
पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत- फोटो : reporter

Bihar Road Accident: बिहार में अहले सुबह एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को ग़म और गुस्से में डुबो दिया। सुपौल के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल–पिपरा रोड पर गंगा पेट्रोल पंप के पास एनएच-327E पर अज्ञात वाहन ने ऐसा कहर बरपाया कि एक ही परिवार के दो चिराग मौके पर ही बुझ गए, जबकि तीसरा बेटा मौत से जूझ रहा है। इस हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार, घरों में मातम और इलाके में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार पिपरा प्रखंड के जोलहनियाँ गांव निवासी राममोहन गोस्वामी उर्फ शम्भू अपने दो पुत्रों रोहित कुमार और मंटुन कुमार के साथ बाइक से सुपौल रेलवे स्टेशन जा रहे थे। तीनों राज्यरानी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए तड़के घर से निकले थे। लेकिन किसे पता था कि यह सफर उनकी ज़िंदगी का आखिरी सफर साबित होगा। गंगा पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और तीनों को कुचलते हुए फरार हो गया।

हादसा इतना भीषण था कि पिता राममोहन गोस्वामी उर्फ शम्भू और उनके पुत्र रोहित कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क पर खून बिखर गया, बाइक के परखच्चे उड़ गए और राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए। वहीं दूसरा पुत्र मंटुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना की खबर मिलते ही परिजनों पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। रोते-बिलखते परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो हालात बेकाबू हो गए। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि एनएच पर तेज रफ्तार और लापरवाह वाहनों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।

प्रदर्शन कर रहे लोग मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा देने और अज्ञात वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सड़क जाम के कारण एनएच-327E पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है।

रिपोर्ट- विनय कुमार मिश्रा