सुपौल में एनडीए ने लहराया परचम, बिजेन्द्र प्रसाद यादव नौवीं वार तो नीरज सिंह बबलू और अनिरुद्ध यादव छठी वार बंधा जीत का सेहरा

सुपौल में एनडीए ने लहराया परचम, बिजेन्द्र प्रसाद यादव नौवीं

supaul -  सुपौल जिले  के सभी पांचो विधानसभा सीट पर एनडीए की प्रचंड जीत हुई है ।जिसके बाद एनडीए खेमे में खुशी की लहर  दौड़ पड़ी है। इस चुनाव ने कई रिकॉर्ड भी कायम किया है। बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री और जदयू के कद्दावर नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव ने वर्ष 1990 से लगातार नौवीं वार जीत हासिल किया है। सुपौल विधानसभा से जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव ने फिर एक वार जीत हासिल किया है।

 जदयू के बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कांग्रेस के मिन्नत रहमानी को 30803 वोट से हरा दिया है। वहीं राज्य के पीएचईडी मंत्री  मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता नीरज कुमार सिंह बबलू लगातार छठी वार जीत हासिल किया है। छातापुर विधानसभा से भाजपा के नीरज कुमार सिंह बबलू की जीत हुई है। भाजपा के नीरज  बबलू ने राजद के विपिन सिंह को 16178 वोट से हरा दिया है। वहीं निर्मली विधानसभा क्षेत्र से जदयू के अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने भी लगातार छठी वार जीत दर्ज कर यह जता दिया है की सुपौल जिले में एनडीए का जलवा अभी बरकरार है।

जदयू के अनिरुद्ध यादव ने निर्मली विधानसभा से जीत हासिल किया है ।

जदयू के अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने  राजद के बैद्यनाथ मेहता को 37310 वोट से हरा दिया है।

 वहीं पिपरा विधानसभा से जदयू के रामविलास कामत ने लगातार दूसरी वार जीत हासिल किया है। जदयू के रामविलास कामत ने माले के अनिल कुमार को 37776 वोट से पराजित किया है। 

एनडीए  के बेहतर प्रदर्शन में त्रिवेणीगंज  विधानसभा का रिजल्ट भी इस वार चौकाने वाला ही रहा है।  जदयू ने त्रिवेणीगंज विधानसभा से नए चेहरे सोनम रानी को टिकट देकर  मैदान में उतारा था । यहां भी एनडीए

का जलवा बरकरार रहा और जदयू के सोनम रानी की जीत हुई है, जदयू के सोनम रानी ने राजद के संतोष सरदार को 5683 वोट से हरा दिया है और इस तरह सुपौल जिले के पांचो विधानसभा से एनडीए की  प्रचंड जीत हुई है।  जिले में पिछले चुनाव के परिणाम की तरह इस वार भी पांचो सीट पर एनडीए ने अपना कब्ज़ा बरकरार रखा है।

रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्र