तेज रफ्तार बनी काल : अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, दो युवकों की दर्दनाक मौत; पसरा सन्नाटा

सुपौल के सोहागपुर में अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराने के कारण दो युवकों की मौके पर ही मौत। मृतकों की पहचान मौजहा गांव के राजकुमार और नीतीश के रूप में हुई। पूरे इलाके में शोक व्याप्त है।

तेज रफ्तार बनी काल : अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, दो युवको
सुपौल में तेज रफ्तार ने ली दो की जान।- फोटो : gemini

Supaul - जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित सोहागपुर गांव में शुक्रवार की रात एक खौफनाक सड़क दुर्घटना हुई। मिली जानकारी के अनुसार, दो युवक अपनी बाइक से किसी कार्यवश जा रहे थे, तभी सोहागपुर गांव के समीप उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान और गांव में शोक

हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के मौजहा (वार्ड संख्या-6) निवासी 23 वर्षीय राजकुमार यादव (पिता- रामदत्त यादव) और 24 वर्षीय नीतीश कुमार यादव (पिता- इंद्रदेव यादव) के रूप में हुई है। जैसे ही मौत की खबर गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक काफी मिलनसार थे और उनकी इस असामयिक मौत से पूरा गांव गमगीन है।

पुलिस की कार्रवाई और पोस्टमार्टम

दुर्घटना की सूचना मिलते ही किशनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। किशनपुर थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोना माना जा रहा है।

मुआवजे की मांग और प्रशासन की अपील

इस हृदयविदारक घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और पीड़ित परिजनों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। वहीं, पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वाहन चलाते समय गति सीमा का ध्यान रखें और सुरक्षा मानकों का पालन करें, ताकि ऐसे दर्दनाक हादसों पर लगाम लगाई जा सके।

रिपोर्ट - विनय कुमार