सशस्त्र सीमा बल को मिले 9 नए जांबाज: एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र में भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन
सुपौल स्थित सशस्त्र सीमा बल (SSB) के प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र में 24 सप्ताह का कड़ा प्रशिक्षण पूरा कर 9 मुख्य आरक्षी संचार प्रशिक्षुओं ने देश सेवा की शपथ ली। समारोह में उप-महानिरीक्षक ने परेड की सलामी ली और जवानों को कर्तव्य के प्रति निष्ठा की सीख
Supaul : जिले के प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल (SSB) में मुख्य आरक्षी संचार कोर्स के 9 नव प्रशिक्षुओं के लिए दीक्षांत परेड का गौरवशाली आयोजन किया गया। इन प्रशिक्षुओं ने सैन्य अनुशासन, तप और देशभक्ति से परिपूर्ण 24 सप्ताह के अत्यंत कठिन प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। अपनी ट्रेनिंग के समापन पर सभी जांबाजों ने राष्ट्र की अखंडता और सुरक्षा की रक्षा के लिए देश सेवा की शपथ ली।
वर्दी केवल परिधान नहीं, राष्ट्र का सम्मान है: डीआईजी

एसएसबी सुपौल दीक्षांत समारोह, सशस्त्र सीमा बल परेड, मुख्य आरक्षी संचार कोर्स, विनय कुमार मिश्र रिपोर्ट, सुपौल न्यूज, एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर, देश सेवा शपथ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप-महानिरीक्षक (DIG) ने दीक्षांत परेड की सलामी ली। उन्होंने प्रशिक्षुओं के आत्मबल, उत्कृष्ट अनुशासन और उत्साह की मुक्त कंठ से सराहना की। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्दी धारण करना केवल एक नौकरी पाना नहीं, बल्कि राष्ट्र की सेवा का महान संकल्प है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को याद दिलाया कि यह वर्दी राष्ट्र की अखंडता, सुरक्षा और सम्मान का प्रतीक है, जिसके लिए पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी अनिवार्य है।
अधिकारियों और कार्मिकों की गरिमामयी उपस्थिति
समारोह के दौरान प्रशिक्षण केंद्र के कई वरिष्ठ अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। 24 सप्ताह के इस सफर में प्रशिक्षुओं को आधुनिक संचार प्रणालियों के साथ-साथ कठिन सैन्य कौशल में दक्ष बनाया गया है। अब ये 9 मुख्य आरक्षी संचार बल की विभिन्न इकाइयों में तैनात होकर देश की सीमाओं की सुरक्षा में अपना योगदान देंगे।
Report - vinay kumar mishra