अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को भी चला प्रशासन का बुलडोजर, कार्रवाई के दौरान पुलिस और दुकानदारों में नोंकझोंक, विरोध
Supaul - सुपौल शहर में जाम की समस्या को देखते हुए पुनः मंगलवार को भी अतिक्रमण एवं जाम करने वाले ई रिक्शा चालक, ठेला चालक, दुकानदारों एवं अवैध पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई की गई। अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार व कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत महावीर चौक से किया गया। जैसे ही टीम स्टेशन चौक होते हुए पटेल चौक के समीप बाहर बने अस्थायी दुकान को हटाने लगी कि अचानक स्थानीय लोग उग्र हो गए और बुलडोजर के सामने खड़ा होकर तोड़फोड़ का विरोध करते हुए कहा कि पहले सब्जी मंडी रोड में अवस्थित राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी के बाहर बने दुकान को तोड़े फिर यहां से अतिक्रमण हटेगा। 
प्रशासन की टीम उक्त जगह तोड़ना छोड़कर सब्जी मंडी रोड में अतिक्रमण हटाते हुए ठाकुरबाड़ी के बाहर नाले पर बनी दुकान को तोड़ दिया। इस पर मंदिर समिति के लोगों ने भी विरोध करना शुरू किया हालांकि कुछ दुकान तोड़ने के बाद लोगों का विरोध देख कर बेरंग लौटना पड़ा
अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने बताया कि किसी भी कीमत पर आम लोगों को अतिक्रमण एवं जाम से हो रहे परेशानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा आम लोगों से भी अपील की गई कि वह भी अतिक्रमण को रोकने तथा जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में आज भी कई दुकानदारों पर जुर्माना किया गया तथा कई ई रिक्शा चालकों पर जुर्माना तथा वाहन जप्त की गयी

इस अभियान में पुलिस उपाधीक्षक यातायात नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार, यातायात थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, सदर थानाध्यक्ष रामसेवक राउत एवं पुलिस पदाधिकारी व कर्मी भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट - अरविंद कुमार मिश्रा