Bihar Crime - पुलिस की गिरफ्त में आया टॉप टेन वांटेड लिस्ट की शामिल अपराधी, लूट, डकैती के कई कांड में रहा है शामिल

Bihar Crime - पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप 10 की लिस्ट में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि वह लूट डकैती के मामले में शामिल रहा है।

Bihar Crime - पुलिस की गिरफ्त में आया टॉप टेन वांटेड लिस्ट क
वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार।- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali : बिदुपुर थाना की पुलिस ने जिला के टॉप 10 में शामिल लूट डकैती आर्म्स एक्ट के वांछित कुख्यात बदमाश को गोपालपुर पेठिया के निकट से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश गोपालपुर चकनाई निवासी स्वर्गीय बिष्णु देव कुमार के चन्द्रशेखर कुमार उर्फ झंडू बताया गया। यह जानकारी सदर एसडीपीओ वन ओमप्रकाश ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। 

एसडीपीओ ने बताया कि वैशाली पुलिस जिले के कुख्यात, वांछित बदमाश की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वैशाली जिला के कुख्यात बदमाश में शामिल, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कांडों में वांछित चन्द्रशेखर कुमार उर्फ झंडू की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में बिदुपुर थाना पुलिस के द्वारा कुख्यात बदमाश चन्द्रशेखर कुमार उर्फ झंडू को बीते मंगलवार को गोपालपुर पेठिया से गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि बीते 14 जनवरी को उक्त बदमाश के द्वारा सारण निवासी एक फाईनेन्स कर्मी से कंचनपुर बिदुपुर के समीप लूट की घटना कारित की गई थी एवं बीते 16 जनवरी को बिदुपुर थानांतर्गत गोपालपुर मिडिल स्कूल के समीप स्थित केला बगान में अपने साथियों के साथ किसी बड़ी अपराधिक घटना का अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुआ था। जिसमें एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया था एवं चन्द्रशेखर कुमार उर्फ झंडू अपने अन्य साथियों के साथ भागने में सफल हो गया था।

Report - rishav kumar