LATEST NEWS

bihar news - खाना बनाने के दौरान चिंगारी से लगी भीषण आगः 6 घर जले, एक बच्चा और मवेश झुलसे

bihar news - वैशाली जिले में खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने छह घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चा और एक मवेशी झुलस गया है।

bihar news - खाना बनाने के दौरान चिंगारी से लगी भीषण आगः 6 घर जले, एक बच्चा और मवेश झुलसे
अगलगी में छह घर खाक।- फोटो : रिषभ कुमार

VAISHALI - बिहार के वैशाली जिले में जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी अग्निकांड की घटना सामने आई है। जुड़ावनपुर थाना से एक किलोमीटर दूर एक झोपड़ी में खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलीं और आसपास के अन्य घरों तक पहुंच गईं।

स्थानीय लोगों ने तुरंत जुड़ावनपुर थाना को सूचना दी। थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में कुल 6 घर जलकर राख हो गए। एक बच्चा और एक पालतू पशु आग की चपेट में आकर झुलस गए। घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। झुलसे हुए पशु का भी पशु चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिवारों से लिखित आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। अधिकारी अन्य प्रभावित लोगों की भी जानकारी जुटा रहे हैं।

report - rishav kumar

Editor's Picks