VAISHALI - हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के काजीपुर थाना क्षेत्र के धोबघटी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग को ठोकर मार दिया। जिससे बुजुर्ग की मौत मौके पर ही हो गई। धक्का मारने के बादवाहन मौके से फरार हो गया। मृतक बुजुर्ग की पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव निवासी मोहम्मद करीम के 75 वर्षीय पुत्र मोहम्मद कासिम बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद कासिम चाय पीने के लिए मंगलवार की देर शाम घर से निकला था। चक चमेली स्थित चाय दुकान पर जा रहा था। तभी हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 स्थित धोबघटी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मोहम्मद कासिम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास स्थानीय लोग जुट गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिजन को दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पहुंचे गए। जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
परिजनों द्वारा घटना की सूचना काजीपुर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार को दिया। सूचना मिलते ही अध्यक्ष रूपेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर पड़े शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस पोस्टमार्टम की कवायत में जुटी थी।
इस संबंध में काजीपुर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम सूचना मिली कि हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के धोबघटी के पास अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग को ठोकर मार दी है। जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।