Wife's illicit relationship - दीदी तेरा देवर दीवाना... बड़ी बहन के देवर से विवाहिता का चल रहा था इश्क, खुद उजाड़ लिया अपनी मांग का सिंदूर

Wife's illicit relationship - दीदी के देवर के लिए विवाहिता ने अपनी शादी बर्बाद कर ली। उसने मां और प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी।

Wife's illicit relationship - दीदी तेरा देवर दीवाना... बड़ी
पति की हत्या की।- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - बिहार के सोनपुर जिले में एक पत्नी ने अपनी मां और बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के माधोपुरराम निवासी दुःखी महतो के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है।

शादी के बाद मायके रहती थी पत्नी

सुनील की शादी तीन साल पहले सोनपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर में हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी ससुराल में नहीं रहती थी। वह अधिकतर समय अपने मायके में बिताती थी। बुधवार की शाम पत्नी ने सुनील को अपने मायके शिकारपुर बुलाया। वहां पत्नी के बॉयफ्रेंड और उसकी मां ने मिलकर सुनील का गला दबाकर हत्या कर दी।

बहन के देवर से अफेयर

जांच में पता चला है कि पत्नी का बॉयफ्रेंड उसकी बड़ी बहन का देवर है। आरोपी का घर वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड में है। तीन महीने पहले भी बॉयफ्रेंड ने सुनील को अपने घर बुलाकर मारपीट की थी। वह लगातार सुनील को जान से मारने की धमकी भी देता था।

ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को सूचना दी। जब परिवार वाले शिकारपुर पहुंचे तो सुनील का शव बिछावन पर पड़ा मिला। सोनपुर थाना पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। सोनपुर अपर थाना अध्यक्ष मिनीमा कुमारी के अनुसार, मामले की जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार