Bihar News: शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, नम आंखों के सैलाब में दी गई अंतिम विदाई

मां भारती के वीर सपूत, अमर शहीद मथुरा साह का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुँचा, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा था, लेकिन हर चेहरे पर गर्व और दुख का संगम साफ झलक रहा था।

Bihar News: शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव,  नम आंखों
शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव- फोटो : reporter

Bihar News: नौहटा प्रखंड के तिवरा गांव में आज माहौल गमगीन था। मां भारती के वीर सपूत, अमर शहीद मथुरा साह का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुँचा, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा था, लेकिन हर चेहरे पर गर्व और दुख का संगम साफ झलक रहा था। ग्रामीणों और परिजनों की आंखें नम थीं, तो वहीं युवाओं में देशभक्ति का जोश भी देखने को मिला।

देश की सेवा करते हुए शहीद हुए मथुरा साह को श्रद्धांजलि देने के लिए सांसद मनोज कुमार और चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम भी मौके पर पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और कहा कि राष्ट्र अपने इस वीर पुत्र को कभी नहीं भूल सकता।

अंतिम संस्कार के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग और युवा—हर कोई अपने वीर बेटे को अंतिम बार देखने के लिए पहुंचा था। सान नदी के तट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें पंचतत्व में विलीन किया गया। आर्मी के अधिकारियों की मौजूदगी में यह विदाई और भी भावुक कर देने वाली रही।

शहीद मथुरा साह की शहादत नाइट्रोजन सिलेंडर ब्लास्ट में हुई थी। जसलमेर में तैनात मथुरा साह भारतीय सेना में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे और ड्यूटी के दौरान ही उन्होंने अपने प्राण देश के लिए न्योछावर कर दिए।

डेहरी SDM, ASP, और सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल अजय कुमार सिन्हा भी अंतिम संस्कार में मौजूद रहे। राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई, ताकि परिवार को इस कठिन समय में सहारा मिल सके।

पूरा क्षेत्र आज एक ही स्वर में गूंज रहा था “वीर शहीद मथुरा साह अमर रहें!”उनकी शहादत हमेशा याद रखी जाएगी, और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनकर जिंदा रहेगी।

सोनू सिंह की  रिपोर्ट