Patna police - लापता NSUI के राष्ट्रीय महासचिव पहुंचा अपने घर, पुलिस ने लिया था हिरासत में, भाई ने किया गुमशुदगी का केस

Patna police - nsui का लापता राष्ट्रीय महासचिव अपने घर पहुंच गया है। उसके भाई ने थाने में केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया जा रहा है कि 24 घंटे पहले पुलिस उसे हत्या के मामले में उठाकर ले गई थी।

Patna police - लापता NSUI के राष्ट्रीय महासचिव पहुंचा अपने घ
लापता चुन्नू सिंह पहुंचा घर- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह के लापता  होने को लेकर आज पाटलिपुत्र थाने में मामला दर्ज कराया गया। अब इसके कुछ घंटे बाद ही वह वापस अपने घर पहुंच गया है। इस मामले में  बताया गया कि चुन्नू सिंह को हाजीपुर नगर थाना ने हिरासत में लिया था और अपने साथ लेकर गई थी, जहां पूछताछ  के  बाद उसे छोड़ दिया गया। 

हत्या के मामले में हुई पूछताछ

जानकारी के अनुसार  वैशाली कांग्रेस के यूथ विंग एन एसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपालगंज निवासी शशि कुमार उर्फ चुन्नु सिंह को हाजीपुर में पुलिस ने एक हत्या के मामले में सहयोग के लिए गत रात्रि थाना पर लेकर आए । कांग्रेस नेता अचानक मोबाइल बंद होने पर घर वाले काफी परेशान हो गये और खोजबीन शुरू कर दिया। छोटे भाई मोनू कुमार ने पाटलीपुत्रा थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके बाद स्वजन एवं कांग्रेस के नेता खोजबीन में जुट गए। स्वजन एवं कांग्रेस के नेता खोजते हुए हाजीपुर पहुंच गये। कांग्रेस नेता को पुलिस नगर थाना पर लाकर पूछताछ की। हत्या के मामले में पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें वापस पटना पहुंचा दिया। 

दो साल पहले का मामला

मिली जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर 2023 को एसडीओ रोड स्थित अमरेश कुमार को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। हत्या के बाद बदमाश फरार चल रहा था। एसपी ने हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। एक टीम दिल्ली दूसरा क्रिया और तीसरा टीम हाजीपुर में आरोपी के गिरफ्तारी के लिए आरोपित के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। टीम ने दिल्ली से हत्या के मुख्य आरोपित निलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में उससे पूछताछ के दौरान मिले सुराग के आधार पर कांग्रेस नेता को पूछताछ के लिए पुलिस थाने पर लाई। पूछताछ के बाद छोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान पता चला कि कांग्रेस नेता और मुख्य आरोपित के बीच अकाउंट पर पैसे का लेनदेन एवं गाड़ी का कुछ मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस कुछ बताने से इन्कार कर रही है। 

वकील  की हुई थी हत्या

गौरतलब हो कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसडीओ रोड में 15  दिसंबर 2023 को बदमाशों ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दिया था। इस मामले में मृतक की पत्नी सीमा सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बताया गया है कि 15 दिसंबर 2023 को शाम में अमरेश कुमार अपनी स्कूटी को गेट के अंदर कर रहे थे। इस समय अमरेश कुमार के भतीजा नीलेश कुमार पिता स्वर्गीय संतोष कुमार सिंह उसके साथ तेज प्रताप और पानी एवं एक अज्ञात व्यक्ति आया और अचानक पिस्टल से निलेश कुमार ने अमरेश कुमार के ऊपर जान मारने की नीयत से गोली चल दिया। गोली अंबेश कुमार को कमर में लग गई और वह वहीं गिर गया। गोली लगने के बाद हम दौड़कर गेट के पास गए तो देखा कि निलेश और तेज प्रताप जोर से पुकारते हुए बोला आसिफ जल्दी से गाड़ी में बैठ जाओ। आशिफ नाम का लड़का गाड़ी में बैठा और तीनों मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया। उसके बाद हम अपने पति को पड़ोसियों के सहयोग से अस्पताल लेकर जहां डाक्टर ने मृत हो गई। 

गुमशुदगी की रिपोर्ट के अनुसार  बीते 8 साल से पटना इंद्रपुरी किराया के मकान में रहते हैं। बीते 11 अगस्त की रात्रि किराए के मकान से अपने मित्र विपिन कुमार सिंह से मिलने पाटलिपुत्र गए थे। मित्र से मिलने के बाद 12 अगस्त की सुबह एक होटल के कमर में अपने मित्र से कहकर अपने घर गोपालगंज जाने की बात कह कर निकल गए। परंतु शशि कुमार और चुन्नू घर नहीं पहुंचे तथा उनका मोबाइल बंद बता रहा है। वह राजनीति करते हैं कांग्रेस छात्र विंग एन एसयूआई के नेता हैं। मुख्य आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद प्रकिया पूरी कर बिहार लाने की तैयारी में पुलिस जुटी है। जल्द ही इस मामले में वरीय पुलिस अधिकारी सभी मामले की जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे।