राहुल गांधी एनडीए की जीत की गारंटी, लालगंज में गरजे सीएम योगी, लोगों ने लगाए बुलडोजर बाबा के नारे
 
                            Vaishali – बिहार के वैशाली जिला के लालगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे।
जहां पर लोगों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह धरती लोकतंत्र की जननी ऐसे ही नहीं जाती है। जो जज्बा और उत्साह आपका मै देख रहा हूं, मैं रात्रि से ही देख रहा था कि वैशाली के लालगंज में क्या स्थिति है मुझे बताया गया की बारिश पड़ रही है।
मैंने तीन बार कार्यक्रम को स्थगित किया, लेकिन यहां के लोग ने कहा कि आप लिए यहां के लोग जरूर आइए। अभी एक घंटा पहले हम सिवान में थे वहां पर जब हमने पूछा तो लोगों ने कहा कि मूसलाधार बारिश है। लेकिन आपकी उपस्थिति यह साबित करती है कि यहां पर जो कीचड़ है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का फिर से एक बार कमल खिलाने का काम आप करेंगे।
बिहार अपने गौरवशाली अतीत के लिए जाना जाता है। वैशाली दुनिया के अंदर लोकतंत्र कैसे होता है यह वैशाली ने दिया है। क्या वही धरती है जिसने प्राचीन में विश्वविद्यालय दिया, नालंदा का धरती है। जब ब्रिटिश नहीं चाहते थे कि भारत एक रहे तब सरदार वल्लभ भाई पटेल केवल पाकिस्तान ही नहीं भारत को कई टुकड़ों में बांटने की मंशा धूल दुष्ट करने की काम किया था।
सरदार वल्लभ भाई पटेल ने हैदराबाद का निजाम और चुना गढ़ का नवाब जिसने कहा कि भारत गणराज्य में हम शामिल नहीं होंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल ने कहा कि हम बीच में कुकुरमुत्ता की तरह किसी भी इस्लामी राज्य को नहीं रहने देंगे जो भारत को हरदम डस्ता रहेगा नहीं उसको पनपने देंगे।
तुम्हें भारत गणराज्य में शामिल होना होगा नहीं तो अपना बोड़ा बिस्तर लेकर यहां से नौ दो ग्यारह हो जाओ और निजाम को भी और नवाब को भी छोड़ना पड़ा था और पाकिस्तान जाना पड़ा था। आज जब हम अपने NDA के प्रत्याशी के पक्ष में आपसे वोट मांगने आने का अवसर मिला तो मैं विश्वास नहीं कर सकता कि मूसलाधार बारिश में अवसर मुझे मिलेगा।
हमें पता है कि आप सभी लोग पानी के ऊपर खड़े हैं। आपकी यह मेहनत इस कीचड़ से कमल खिलाने का काम करेगा और बिहार के अंदर एनडीए की सरकार फिर से बनाने का काम करेगा। यह बिहार के अंदर अपनी एक गौरवशाली पहचान थी वह अपनी पहचान के लिए मोहताज हुआ था।
2005 से पहले बिहार में क्या स्थिति थी। 2005 से पहले बिहार का नौजवान अपनी पहचान के लिए मोहताज था। किसान बिहार से पलायन कर रहा था नौजवान बेरोजगार था व्यापारी की सरेआम हत्या होती थी। कौन नहीं जानता है बिहार सरकार के मंत्री बृज बिहारी प्रसाद के साथ क्या घटना घटित हुई थी।
बिहार की इस स्थिति को देखकर हम लोगों को भी लगता था। बिहार अगर ऐसे ही रहा तो कैसे काम चलेगा क्या होगा भारत का सुखद अनुभूति होती है। जब बिहार अपने गौरवशाली स्थापित होने के लिए संघर्ष करते हुए दिखता है। 
नीतीश कुमार की नेतृत्व में 20 वर्षों में जो शासन का नींव स्थापित हुआ है। एक बड़ी इमारत खड़ी करनी है। अगर अच्छी सरकार आती है तो विकास होता है। पिछले 20 वर्षों में बिहार में स्कूल कॉलेज मेडिकल कॉलेज बने हैं। कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। यह नया भारत झुकता भी नहीं है, रूकता भी नहीं है, अगर कोई आंख दिखाएं तो उसकी आंखें निकाल करके ठिकाने लगाने का काम भी करता है।
नया भारत आतंकवाद और नक्सलवाद कि उसके माद में घुसकर के मारने का काम भी करता है और नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना जानता है। नया भारत जनता को जनार्दन के रूप में पूछता है। यह काम कांग्रेस और राजद भी कर सकती थी।
15 वर्ष में आरजेडी कर सकती थी। मोदी जी ने तो 10 वर्षों में ही कर दिया यह लोग आपके बीच आए हैं तो यह लोग आएंगे तो गरीबों को मिलने वाले राशन पर डकैती डालेंगे बहन और बेटी के सुरक्षा पर सेंध लगाएंगे व्यापारियों को लूटेंगे NDA यह नहीं होने देगा आप देखते होंगे उत्तर प्रदेश के अंदर विरासत भी और विकास भी माफिया के साथ कैसे व्यवहार होता है।
यूपी का बुलडोजर जब चलता है न तब माफिया के कचमूर निकाल कर के सड़कों को बनाने का काम करता है। और उनके संपत्ति को जब्त करके गरीबों के लिए आवास बनाने का काम करता है। यह राजद और कांग्रेस राम मंदिर का विरोध करते हैं। कांग्रेस कोर्ट में कहती थी कि राम है ही नहीं, आरजेडी राम मंदिर के रथ को रोकते हैं। उनके पार्टनर उत्तर प्रदेश में राम भक्तों पर गोली चलवाते हैं। गोली और डंडा का प्रभाव किए बिना राम भक्त बोलते थे रामराज हम लाएंगे और मंदिर वहीं बनाएंगे। NDA की जीत की गारंटी तब होता है जब किसी चुनाव के प्रचार के लिए राहुल गांधी आते हैं। तब यह सुनिश्चित हो जाता है कि अब NDA जीत जाएगी।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    