Bihar politics - लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का भारी विरोध. RJD समर्थकों ने खदेड़ा, काफिले पर पत्थरबाजी की , जमकर लगाए तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे
Bihar politics - चुनावी सभा से लौटने के दौरान तेजस्वी यादव के समर्थकों ने तेज प्रताप की गाड़ी पर हमला कर दिया और पत्थरबाजी की। इस दौरान तेजस्वी के समर्थन में नारेबाजी भी की।
Vaishali - बिहार के महनार विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करने पहुंचे तेज प्रताप यादव को झेलना पड़ा भारी फजीहत , RJD समर्थकों ने तेज प्रताप के सामने जमकर लगाए लालटेन छाप जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे, आक्रोशित समर्थकों ने तेज प्रताप के काफिले को कुछ दूर तक खदेड़ कर भगाया और काफिले पर पत्थरबाजी किया है।
बता दें कि महनार विधानसभा क्षेत्र के हीरानंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार जय सिंह राठौर के लिए वोट मांगने और जनसभा करने के लिए पहुंचे थे। तेज प्रताप यादव, तेज प्रताप यादव ने शाम 5:00 बजे से लेकर 6:00 के आसपास तक सभा को संबोधित किया है, जिसके लिए वह हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे।

हेलिकॉप्टर ने ले जाने से किया इनकार
लेकिन समय ज्यादा होने के कारण हेलीकॉप्टर तेज प्रताप को उतार कर फिर उड़ान भर लिया। इसके बाद तेज प्रताप रोड गाड़ी से ही सभा स्थल पहुंचे और रोड गाड़ी से ही अपने क्षेत्र महुआ के लिए निकल रहे थे इसी दौरान RJD के समर्थकों ने तेज प्रताप के खिलाफ नारेबाजी किया और जमकर विरोध किया है।
पूरे घटना को लेकर महनार विधानसभा के जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार जय सिंह राठौड़ ने बताया कि , जनसभा के दौरान हम लोगों को कुछ दिक्कत नहीं हुआ। सभा कर कर लौट रहे थे तब राजद के चार-पांच गुंडे द्वारा हम लोगों के गाड़ी के ऊपर पत्थर चलाया गया और नारेबाजी किया गया है।
राजद पर आरोप
जय सिंह राठौड़ ने पूरा आरोप यहां के RJD उम्मीदवार रविंद्र सिंह पर लगाया है और साजिश की तरह घटना को अंजाम देने का बात कहा है। जय सिंह ने यह भी कहा है कि 15-16 करोड रुपए में टिकट खरीदा है। 5-6 करोड़ रूपया चुनाव में खर्च करेगा। लोगों को पैसा बंटेगा। दारू देगा और जीत नहीं होगा तो इसी तरीके का हमला करवाएगा जंगल राज स्थापित करना चाहता है लेकिन ऐसा होगा नहीं। जानता सब जान चुकी है , हम प्रशासन से भी सुरक्षा का मांग करते हैं।