Lalu Yadav News: मकई के रोटी और बथुआ के साग के लिए लालू प्रसाद यादव ने रुकवा दिया अपना काफिला,कार्यकर्ताओं ने कहा-लालू भगवान जिंदावाद
Lalu Yadav News: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का मक्के की रोटी से प्रेम उस समय उजागर हुआ जब उन्होंने रोटी-साग के लिए अपना काफिला रोक दिया।

Lalu Yadav News:बिहार की सियासत के माहिर खिलाड़ी माने-जाने वाले राजद सुप्रमो लालू प्रसाद यादव भले ही बीमारियों से लाचार हो चुके हो, लेकिन अभी भी वह अपने पुराने अंदाज में दिख हीं जाते हैं। वैसे भी बिहार में बिहार के लोग मकई की रोटी के साथ बथुआ का साग काफी पसंद के साथ खाते हैं। रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का मक्के की रोटी से प्रेम उस समय उजागर हुआ जब उन्होंने रोटी-साग के लिए अपना काफिला रोक दिया।
आरजेडी सुप्रीमो इन दिनों लगातार अलग-अलग जगह का दौरा कर रहे हैं।इस उम्र में भी अगर उनको आवास से बाहर जाने का मौका मिलता हैं, तो ऐसे में वह कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इसी कड़ी में लालू प्रसाद यादव मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में भगवानपुर में केदार प्रसाद यादव को फोन करके मकई की रोटी बथुआ का साग काफिला को रोककर मंगवाया। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीच रास्ते अपने काफिले को रुकवा दिया।जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ता को फोन लगाया। फोन पर उन्होंने कार्यकर्ता से मकई की रोटी बथुआ का साग लाने को कहा।
लालू का काफिला देखते ही कार्यकर्ता उत्साहित हो गए। लालू यादव जिंदाबाद और लालू भगवान जिंदावाद के नारे लगने लगे।कुछ देर बाद ही लालू प्रसाद यादव के पास मकई की रोटी बथुआ का साग पहुंच गया। जिसका पैकेट राजद सुप्रीमो ने अपनी ख़ास गाडी में रख लिया और फिर उनका काफिला मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुआ।
दरअसल, अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से लालू प्रसाद यादव काफी हिदायतों में रहते है और अपनी खास गाड़ी से ही यात्रा करते हैं। किसी कार्यक्रम में जाने के दौरान अपने आवास से निकलने के बाद लालू यादव सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते है।
हालांकि, वैशाली जिले के मुजफ्फरपुर जाने के दौरान लालू प्रसाद यादव का मकई की रोटी बथुआ का साग से प्रेम दिखा और लालू प्रसाद यादव ने अपने काफिले को रोककर अपने समर्थक से मकई की रोटी बथुआ का साग मंगवाया।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार