Bihar Accident news - रांग साइड से आ रही ट्रक ने किशोर को रौंदा, नानी के श्राद्धकर्म के लिए फल लेने गया था बाजार, तभी हुआ हादसा
Bihar Accident news - नानी के श्राद्ध के लिए फल लेने गए 14 साल के किशोर को रांग साइड से आ रही ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने खूब हंगामा किया।

Vaishali - हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर चौक के निकट मुजफ्फरपुर की तरफ से रांग साइड से आ रही ट्रक में एक किशोर को कुचल दिया। घटनास्थल पर किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर ट्रक लगाकर जाम कर दिया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा सदर थाना की पुलिस को दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष रविकांत पाठक पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आकर्षित लोगों को पुलिस ने समझा कर जाम को समाप्त कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक भगवानपुर थाना क्षेत्र के सतपुर सतपुर निवासी दिनेश कुमार के 14 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार बताया गया। जानकारी के अनुसार हिमांशु कुमार हरिहरपुर दौलतपुर गांव में अपने नानी के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए आया था। श्राद्ध कर्म के लिए फल लेने के लिए वह दौलतपुर चौक पर गया था, फल खरीदने के दौरान और नियंत्रित ट्रक ने धक्का मार दिया। घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई।
सदर थाना अध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि ट्रक की ठोकर से एक किशोर की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर ट्रक को जप्त कर लिया गया। रोड जाम कर रहे लोगों को समझ कर जाम को समाप्त कराया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
Report - Rishav kumar