Bihar Road Accident: वैशाली में मौत बनकर दौड़ा डंपर, कोचिंग जा रही दो छात्राएँ कई मीटर तक घसीटीं, सड़क जाम कर आक्रोशित हुए ग्रामीण

Bihar Road Accident: कोचिंग पढ़ने जा रही दो छात्राएँ साइकिल से विद्यालय की ओर निकली ही थीं कि तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे डंपर ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी।

Vaishali Tragedy Dumper Drags
वैशाली में मौत बनकर दौड़ा डंपर- फोटो : reporter

Bihar Road Accident:वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के फकुली मुख्य मार्ग पर स्थित जारंग रामपुर चौक बुधवार की सुबह दिल दहला देने वाली दुर्घटना का गवाह बना। कोचिंग पढ़ने जा रही दो छात्राएँ आशी कुमारी और लक्ष्मी कुमारी साइकिल से विद्यालय की ओर निकली ही थीं कि तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे डंपर ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों छात्राएँ साइकिल समेत कई मीटर तक घसीटती चली गईं।

घटना के वक्त पूर्व प्रमुख शशि भूषण प्रसाद सिंह अपने दरवाजे पर झाड़ू लगा रहे थे। उन्होंने बताया कि अचानक चीखती रफ्तार से आता डंपर अनियंत्रित होकर बच्चियों को रौंदता चला गया। उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, वरना हादसा और भयावह हो सकता था।

दुर्घटना के बाद ग्रामीणों में भारी गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते चौक पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दी गई। आक्रोश के बीच बालू लदा डंपर सड़क पर ही खड़ा रह गया, जबकि उसका चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही बेलसर थाना पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल डंपर को जप्त कर लिया है तथा फरार चालक की तलाश तेज़ कर दी गई है।

दोनों छात्राओं की हालत बेहद चिंताजनक बताई जा रही है। आशी कुमारी को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर और लक्ष्मी कुमारी को पटना रेफर किया गया है। परिजन दहशत और सदमे में हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर तेज रफ्तार डंपरों पर रोक, नियमित गश्ती बढ़ाने, तथा बालू ढुलाई वाहनों की सख्त मॉनिटरिंग की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग अवैध रफ्तार और भारी वाहनों के आतंक का अड्डा बन चुका है और तुरंत कार्रवाई न हुई तो हालात और बिगड़ेंगे।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार