Bihar News: सिवान में 'पाठशाला' बन गया 'अखाड़ा', महिला शिक्षिका ने प्रिंसिपल को जमकर धोया, खूब खुश दिखे शिक्षक, वीडियो वायरल

Bihar News: सोशल मीडिया में आए दिन कई प्रकार के वीडियो वायरल होते रहते हैं ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला शिक्षिका प्रिंसिपल को मारती हुई नजर आ रही है।

viral Video
Female teacher beats principal- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के सिवान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला शिक्षक और प्रिंसिपल के बीच जमकर हाथापाई हुई है। महिला शिक्षक प्रिंसिपल को मारती रही तो वहीं आसपास बैठे शिक्षक ठहाके लगाते दिखे। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों शिक्षकों के बीच जमकर हाथापाई हो रही है। 

वायरल वीडियो में प्रिंसिपल कुर्सी पर बैठे नजर आ रहा है वहीं महिला शिक्षिका प्रिंसिपल को मारे जा रही है। शिक्षिका प्रिंसिपल का कॉलर पकड़ कर केहुनी से उसे मारती हुई नजर आ रही है। वहीं महिला के आसपास एक दो शिक्षक भी खड़े हैं जो इस लड़ाई का आनंद उठा रहे हैं।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि शिक्षक दोनों की लड़ाई छुड़वाने की कोशिश तो कर रहे हैं लेकिन इस वाक्या में मजा भी ले रहे हैं। दोनों को अलग करने की जगह वो हंसते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही लोग इस मामले प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। हालांकि News4Nation इस मामले की पुष्टि नहीं करता है। 

NIHER


Nsmch

महिला टीचर और प्रिंसिपल के बीच हाथापाई किस कारण हुई है इसका तो खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि रूम के वॉल पर लिखा है कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है। आप दोनों के कार्यशैली को देख के लगता है कि इस शिक्षा के मंदिर में अनुशासन नाम की कोई चीज ही नहीं है।

अभिषेक आनंद की रिपोर्ट

Editor's Picks