Fuel ban - एक जुलाई से इन गाड़ियों को नहीं मिलेंगे पेट्रोल-डीजल, सरकार ने कर लिया फैसला, जानें क्या है पूरा मामला

Fuel ban - आगामी एक जुलाई से इन खास गाड़ियों को पेट्रोल या डीजल की बिक्री नहीं की जाएगी। जिसके लिए सरकार ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

Fuel ban - एक जुलाई से इन गाड़ियों को नहीं मिलेंगे पेट्रोल-ड

New Delhi - बढ़ रहे वायु  प्रदूषण पर रोकथाम के दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली  सरकार ने आगामी एक जुलाई से उन गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल देने पर रोक लगाने का फैसला लिया है, जो कि दस साल से ज्यादा पुरानी हो चुकी है।  यानी अगर आपकी डीजल गाड़ी 10 साल से पुरानी है या पेट्रोल गाड़ी 15 साल से पुरानी है, तो उसे पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा। वैसे तो दिल्ली सरकार ने इस  पर अप्रैल में ही फैसला कर लिया था, लेकिन  अब इसे सख्ती से लागू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। 

 क्या है यह नया नियम?
 दरअसल, अप्रैल 2025 में 'कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट' (CAQM) ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया था कि 1 जुलाई से सभी 'एंड ऑफ लाइफ' (ईओएल) यानी तय उम्र पार कर चुकी गाड़ियों को फ्यूल देना बंद किया जाए। इसमें डीजल गाड़ियों के लिए 10 साल और पेट्रोल गाड़ियों के लिए 15 साल की समयसीमा तय की गई है।

कैमरे की पकड़ में आए तो करना होगा गाड़ी को स्क्रैप
 दिल्ली परिवहन विभाग ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा है कि अगर कोई वाहन कैमरे से या किसी अन्य निगरानी प्रणाली से पुराने वाहन के रूप में चिन्हित होता है, तो उसे फ्यूल नहीं मिलेगा। इसके अलावा वाहन मालिक को या तो उस गाड़ी का एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) लेना होगा, ताकि उसे एनसीआर के बाहर ले जाया जा सके, या फिर उसे स्क्रैप करना होगा।