PATNA - पटना के बिहटा में लंबे समय से एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। Airports Authority of India(भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण) ने एयरपोर्ट निर्माण को हरी झंडी दे दी है। साथ ही यहां परियोजना का टेंडर भी कर दिया गया है। बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण पर 459 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। रुस की एक कंपनी को काम कराने का कांट्रेक्ट दिया गया है।
बिहटा एयरपोर्ट को शुरू करने को लेकर खुद नीतीश कुमार ने भी दिलचस्पी दिखाई है। निर्माण में किसी प्रकार की बाधा न हो, इसके लिए सरकार की तरफ से 108 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। इसके साथ ही एयरपोर्ट तक लोगों की पहुंच को आसान बनाने के लिए 2000 करोड़ रुपए की लागत से दानापुर से बिहटा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जा रहा है। जिसे 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस रोड के पूरा होने से ना केवल यात्री ट्रैफिक को सुविधा होगी, बल्कि दोनों क्षेत्रों के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।
665 करोड़ का था अनुमानित बजट
एयरपोर्ट निर्माण का अनुमानित लागत 665.85 करोड़ रुपये था। लेकिन अब इसे कुल लागत 459.99 करोड़ रुपये में पूरा किया जाएगा, जो कि अनुमानित से 30.92% कम है। इसमें 438 करोड़ रुपये पूंजी निर्माण पर और 21.99 करोड़ रुपये संचालन एवं रखरखाव पर खर्च किए जाएंगे।
एएआई ने कंपनी को दस दिनों के भीतर कम से कम तीन डिजाइन कंसल्टेंट के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इन प्रस्तावों का तकनीकी मूल्यांकन करने के बाद, अंतिम कंसल्टेंट का चयन किया जाएगा।
यह एयरपोर्ट न केवल पटना शहर से जुड़ा रहेगा, बल्कि पूरे बिहार और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक नया हवाई यातायात केंद्र बनेगा। बिहटा एयरपोर्ट से विभिन्न प्रमुख शहरों की हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा, जिससे राज्य के विकास में तेजी आएगी। व्यवसायिक और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।