इस हफ्ते बाजार में बड़ी छलांग: टॉप-10 कंपनियों की वैल्यू में 3.84 लाख करोड़ का इजाफा, HDFC बैंक सबसे आगे

भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। देश की शीर्ष 10 सबसे बड़ी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल मिलाकर 3.84 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इस उछाल में सबसे अधिक फायदा HDFC बैंक को हुआ है, जिसने बाकी दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया।
इस हफ्ते के कारोबारी सत्रों में HDFC बैंक का मार्केट कैप 76,484 करोड़ रुपए बढ़ा और कुल वैल्यू 14.59 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई। बैंकिंग सेक्टर की मजबूती और निवेशकों के भरोसे ने इसे टॉप पर पहुंचा दिया।
एयरटेल, रिलायंस और ICICI भी चमके
टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी की मार्केट वैल्यू में 75,211 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई, जिससे उसका कुल मार्केट कैप 10.77 लाख करोड़ रुपए हो गया।
इस तेजी की दौड़ में रिलायंस इंडस्ट्रीज भी पीछे नहीं रही। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी ने 74,766 करोड़ रुपए की बढ़त दर्ज की। वहीं, निजी बैंकिंग सेक्टर के बड़े खिलाड़ी ICICI बैंक की वैल्यू में 67,597 करोड़ रुपए और सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख संस्था SBI की वैल्यू में 38,420 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई।
बाजार में बढ़ा उत्साह, निवेशकों का बढ़ा भरोसा
इस सप्ताह की यह तेजी ना केवल इन कंपनियों के लिए बल्कि पूरे बाजार के लिए सकारात्मक संकेत है। विश्लेषकों का मानना है कि मजबूत तिमाही नतीजे, वैश्विक संकेतों में सुधार और घरेलू आर्थिक गतिविधियों की स्थिरता इस उछाल के पीछे प्रमुख कारण हैं।