Vande Bharat Express Train: बिहार से होकर गुजरने वाली 'वंदे भारत' ट्रेन के परिचालन के दिनों में हुआ बदलाव, जानें...

Vande Bharat Express Train: बिहार से होकर गुजरने वाली 'वंदे

PATNA: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को लेकर एक बड़ी खबर है. पूर्व मध्य रेल की तरफ से बताया गया है कि रांची और वाराणसी के बीच परिचालित की जाने वाली वंदे भारत के परिचालन के दिनों में बदलाव किया गया है. यह वंदे भारत ट्रेन बिहार के गया से होकर गुजरती है. 

कोडरमा-गया-डीडीयू के रास्ते रांची और वाराणसी के मध्य परिचालित की जाने वाली 20887/20888 रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के दिनों में बदलाव किया करने का निर्णय लिया गया है । वर्तमान में यह वंदे भारत एक्सप्रेस गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य छः दिन परिचालित की जा रही है । दिनांक 03.12.2024 से इस वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के दिनों में बदलाव करते हुए इसे गुरूवार के बदले मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के शेष 6 दिन परिचालित की जाएगी. 

NIHER

इधर, अगामी पर्व त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा हेतु राजगीर और नई दिल्ली के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 12391/12392 राजगीर-नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस का दानापुर मंडल के पावापुरी रोड स्टेशन पर दिनांक 27 नवंबर से 30 नवंबर तक 01 मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सं. 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस दिनांक 27 सितंबर से 30 नवंबर तक पावापुरी रोड स्टेशन पर 08.20 बजे रूकते हुए 80.21 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस दिनांक 27.09.2024 से 30.11.2024 तक पावापुरी रोड स्टेशन पर 09.16 बजे रूकते हुए 09.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.     

Nsmch