Gold Silver Price: सोने-चांदी की क़ीमतें आसमान पर! पटना में गोल्ड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी की चमक भी नहीं हुई कम"

बिहार में सोने-चांदी की क़ीमतें आसमान पर हैंष पटना में गोल्ड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं तो चांदी की चमक भी फिकी नहीं पड़ी है....

Gold Silver Price
सोने-चांदी की क़ीमतें आसमान पर! - फोटो : social Media

Gold Silver Price:बिहार की धरती पर आज सूरज की रौशनी से ज़्यादा तेज़ चमक बिखेर रहा है वो पीला धातु, जिसे दुनिया सोना कहती है। 27 जुलाई 2025 की तारीख़ ने एक नई मिसाल क़ायम की है, जब 24 कैरेट सोने का भाव ₹10,048 प्रति ग्राम पर पहुँच गया। वही 22 कैरेट सोना ₹9,330 प्रति ग्राम में बिक रहा है, और 18 कैरेट सोना भी ₹7,499 की ऊंचाई पर पहुँच चुका है।

यह भाव सुनकर ज़ेवर की दुकानों पर जहाँ खरीददारों की भीड़ कुछ कम दिखाई दी, वहीं सर्राफ़ा व्यापारियों की पेशानी पर पसीने की बूंदें छलक उठीं। हर बक्सा, हर तिजोरी आज अपनी क़ीमत खुद बयां कर रही है।

चांदी भी आज कुछ कम नहीं रही। पटना में 1 ग्राम चांदी ₹119 में बिक रही है, वहीं 10 ग्राम ₹1,191 और 100 ग्राम ₹11,910 तक पहुँच गई है। मुजफ्फरपुर में इसका भाव थोड़ा कम है — 1 ग्राम ₹114.78 — लेकिन वेस्ट चंपारण और दरभंगा में चांदी की चमक और भी ज़्यादा है, जहाँ यह ₹117.52 प्रति ग्राम तक पहुँच चुकी है।

ये महज़ धातु नहीं, अर्थव्यवस्था की नब्ज़ हैं।हर क़ीमत एक सियासी साज़िश सी लगती है, जो आम आदमी की जेब को चुपचाप हल्का करती जा रही है।

बाज़ार की चाल कब थमेगी? इसका उत्तर शायद कोई नहीं जानता, मगर इतना ज़रूर है कि जो आज अपने ज़ेवर संभाल रहा है, वह कल की समझदारी को आज की पूंजी बना रहा है।