Gold Prices: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बड़ी खबर, सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट, यहां देखें ताजा रेट

Gold Prices: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच एक राहत की खबर सामने आई है। IBJA द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है। आइए ताजा रेट जानते हैं....

 gold and silver prices
gold and silver prices - फोटो : social media

Gold Prices: भारत के द्वारा पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मिशाली से हमला किया गया है। भारत ने पहलगाम हमले के बाद यह आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाक के बीच तनाव जारी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ये खबर उनके लिए हैं जो सोना चांदी खरीदने की सोच रहे हैं। जानकारी अनुसार सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है। आइए जानते हैं आज यानी 8 मई को सोना और चांदी के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। 

सोने-चांदी के भाव में गिरावट

सोने-चांदी के आज के कीमतों की बात करें तो आज 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,402 रुपये सस्ता होकर 96,024 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं चांदी भी बड़ी गिरावट के साथ 1,174 रुपये सस्ती होकर 94,600 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली। यह दरें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी की गई हैं। जिनमें जीएसटी शामिल नहीं है। अलग-अलग शहरों में इन दरों में 1,000 से 2,000 रुपये तक का अंतर हो सकता है। 

IBJA ने जारी किया रेट

बता दें कि, IBJA दिन में दो बार पहली बार दोपहर 12 बजे और फिर दूसरी बार शाम 5 बजे के करीब दरें जारी करता है। ये दोपहर 12 बजे की दरें हैं। गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 को सोना 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचकर ऑल टाइम हाई पर था। वहीं 31 दिसंबर 2024 को सोना 76,045 रुपये और चांदी 85,680 रुपये प्रति किलो के भाव पर खुली थी। इस साल अब तक सोना करीब 20,384 रुपये और चांदी 8,920 रुपये महंगी हो चुकी है।

Nsmch

जानिए आज क्या है सोना-चांदी का भाव

आज IBJA के आंकड़ों के मुताबिक आज 23 कैरेट सोना 1,396 रुपये गिरकर 96,374 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 22 कैरेट सोना 1,284 रुपये की गिरावट के साथ 87,958 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। 18 कैरेट सोना 1,052 रुपये सस्ता होकर 72,018 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। तो वहीं 14 कैरेट सोना भी 820 रुपये टूटकर 56,174 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ। गिरते भावों के चलते अब गहनों की खरीदारी करने वालों के लिए ये समय खासा फायदेमंद साबित हो सकता है।