Bihar Gold rate: सोने ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड, पहली बार चांदी 4 लाख रुपए के पार, जानें आज बिहार में क्या है ताजा भाव?

Bihar Gold rate: भारतीय सराफा और कमोडिटी बाजार में गुरुवार, 29 जनवरी की सुबह ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने कारोबारियों से लेकर निवेशकों तक को हैरत में डाल दिया।

Gold hits record high silver tops 4 lakh kg Bihar rates toda
सोने ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड- फोटो : social Media

Bihar Gold rate: भारतीय सराफा और कमोडिटी बाजार में गुरुवार, 29 जनवरी की सुबह ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने कारोबारियों से लेकर निवेशकों तक को हैरत में डाल दिया। एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमतों ने वो मुकाम छू लिया, जो अब तक सिर्फ कयासों में था। चांदी ने पहली बार 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम का मनोवैज्ञानिक और कारोबारी बैरियर तोड़ दिया, जबकि सोना भी छलांग लगाकर 1.8 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया।

बिजनेस की जुबान में कहें तो बुलियन मार्केट में इस वक्त “तेजी का सुल्तान” राज कर रहा है। फरवरी डिलीवरी वाला गोल्ड फ्यूचर एमसीएक्स पर करीब 14,500 से 14,850 रुपये की उछाल के साथ लगभग 9 फीसदी चढ़कर 1,80,501 से 1,80,779 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई पर कारोबार करता दिखा। घरेलू बाजार के इतिहास में यह सोने का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर माना जा रहा है। सराफा कारोबारियों के मुताबिक, यह तेजी सिर्फ आंकड़ों की नहीं, बल्कि निवेशकों के भरोसे और ग्लोबल ट्रेंड का आईना है।

चांदी की बात करें तो इस “व्हाइट मेटल” ने आज सचमुच सोने से भी तेज रफ्तार पकड़ ली। एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी करीब 22,090 से 23,100 रुपये प्रति किलो उछलकर 4,07,456 से 4,08,487 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। यानी महज एक कारोबारी सत्र में लगभग 6 फीसदी की धमाकेदार तेजी दर्ज की गई। बाजार के जानकार इसे चांदी के इतिहास का सुनहरा या कहें चांदी जैसा दिन बता रहे हैं।

कारोबारी हलकों में चर्चा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अनिश्चितता, डॉलर में कमजोरी, महंगाई को लेकर बढ़ती फिक्र और सुरक्षित निवेश (सेफ हेवन) की तलाश ने सोने-चांदी को नई उड़ान दी है। निवेशक इक्विटी और जोखिम भरे एसेट्स से मुनाफा निकालकर अब बुलियन की ओर रुख कर रहे हैं।

सराफा बाजार में इस रिकॉर्ड तेजी से जहां निवेशकों के चेहरे खिले हैं, वहीं आम ग्राहकों और ज्वेलरी खरीदने वालों की जेब पर दबाव बढ़ता नजर आ रहा है। कुल मिलाकर, सोना-चांदी इस वक्त सिर्फ धातु नहीं, बल्कि बाजार का सबसे मजबूत बिजनेस स्टेटमेंट बन चुके हैं।