Gold Rate: सातवें आसमान पर पहुंचा सोने का दाम, ऑलटाइम हाई के पार पहुंचा भाव, जानें पटना का ताजा रेट

Gold Rate: सोने की चमक लगातार बढ़ रही है। सोने का दाम सातवें आसमान पर पहुंच गया है। सोने की कीमतों ने एक बार फिर ऑलटाइम हाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है...

Gold rate
Gold rate reaches record level - फोटो : social media

Gold Rate: सोने की कीमतों ने एक बार फिर ऑलटाइम हाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत रुख और घरेलू स्तर पर स्टॉकिस्टों व खुदरा विक्रेताओं की लगातार खरीदारी के चलते दिल्ली-एनसीआर सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 500 रुपये की तेजी के साथ 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को सोना 90,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सोने की चमक लगातार बढ़ रही

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,300 रुपये की तेजी के साथ 90,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंचा था। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 450 रुपये बढ़कर 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। पिछले सत्र में इसका भाव 90,350 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

अमेरिकी आर्थिक मंदी और भू-राजनीतिक अनिश्चितता ने दिया समर्थन

बताया जा रहा कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के कारण घरेलू बाजार में भी सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने बताया कि अमेरिका में आर्थिक मंदी की आशंका, भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की नीतियों के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर सोने की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसके अलावा, हाल ही में जारी कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों ने उम्मीदें बढ़ा दी हैं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। इससे भी सोने को मजबूती मिल रही है।

Nsmch

चांदी स्थिर, वैश्विक बाजार में सोने ने छुआ नया शिखर

हालांकि, चांदी की कीमतें 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रहीं, जो इसका ऐतिहासिक उच्च स्तर है। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष और जिंस विशेषज्ञ जतीन त्रिवेदी ने बताया कि पश्चिम एशिया में जारी अस्थिरता और चीन की आर्थिक प्रोत्साहन योजनाओं के चलते सोने की सुरक्षित मांग और बढ़ी है। वैश्विक बाजार में भी सोने ने नया कीर्तिमान रचा। ग्लोबल मार्केट में सोना बढ़कर 3,028.49 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि कॉमेक्स सोना वायदा भी उछलकर 3,037.26 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया।

फेडरल रिजर्व के फैसले पर टिकी निगाहें

अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की बढ़ती आशंकाओं के कारण सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रही हैं। उन्होंने बताया कि निवेशक अब फेडरल रिजर्व के आगामी नीतिगत फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो आगे सोने की दिशा तय करेगा।

पटना में सोने का रेट

पटना में आज यानी 19 मार्च को 24 कैरेट सोना 92 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है। वहीं 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी बदला है। इसकी कीमत आज 80,500 रूपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 67,500 रूपये प्रति 10 ग्राम एक्सचेंज हो रहे है। वहीं आज चांदी की कीमतों में भी भारी उछाल देखा गया है। आज यह 1 लाख 4 हजार रुपये प्रति किलो बिक रही है। इसके पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 94 हजार रूपये प्रति किलो है। यह भी अपने उच्चतम स्तर पर है।