Bihar Gold Rate: पटना सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव स्थिर, खरीदारी का अच्छा है मौका, जानिए आज का रेट
सर्राफा व्यापार से जुड़े दुकानदारों का कहना है कि खरमास समाप्त होते ही शादी-विवाह का सीजन रफ्तार पकड़ने वाला है। इसी उम्मीद में अभी से ग्राहकी आनी शुरू हो गई है।
Bihar Gold Rate:पटना के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के भावों में किसी तरह की हलचल नहीं दिखी है। बीते कारोबारी सत्र में जहां दोनों कीमती धातुओं के रेट में तेजी दर्ज की गई थी, वहीं आज बाजार में स्थिरता का माहौल बना रहा। कारोबारियों के मुताबिक, कल जो भाव तय हुए थे, उन्हीं दरों पर आज भी लेन-देन हुआ। न तो खरीद में कोई बड़ा उछाल दिखा और न ही बिकवाली का दबाव नजर आया। कुल मिलाकर बाजार फिलहाल “वेट एंड वॉच” मोड में है।
सर्राफा व्यापार से जुड़े दुकानदारों का कहना है कि खरमास समाप्त होते ही शादी-विवाह का सीजन रफ्तार पकड़ने वाला है। इसी उम्मीद में अभी से ग्राहकी आनी शुरू हो गई है। कई परिवार अग्रिम बुकिंग कर रहे हैं, तो कुछ ग्राहक भावों की चाल को परखते हुए सौदा पक्का करने से पहले इंतजार कर रहे हैं। कारोबारियों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की चाल, डॉलर की मजबूती और जियो-पॉलिटिकल हालात आने वाले दिनों में भाव तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अगर ग्लोबल लेवल पर कोई बड़ा उतार-चढ़ाव होता है, तो उसका असर पटना के स्थानीय बाजार पर भी साफ दिखाई देगा।
आज के ताजा रेट पर नजर डालें तो पटना ज्वेलरी बाजार में 24 कैरेट सोना 1,35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार करता दिखा। जीएसटी जोड़ने के बाद इसकी कीमत 1,39,050 रुपये प्रति 10 ग्राम बैठती है। वहीं बिना जीएसटी 22 कैरेट सोना 1,25,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 1,03,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा।
चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी का भाव 2,32,650 रुपये प्रति किलो रहा। जीएसटी के साथ यह रेट 2,39,629 रुपये प्रति किलो हो जाता है। हॉलमार्क वाली चांदी के आभूषण 2,28,000 रुपये प्रति किलो बिके, जो जीएसटी जोड़ने पर 2,34,840 रुपये तक पहुंच जाते हैं।
एक्सचेंज रेट में भी कोई बदलाव नहीं हुआ। 22 कैरेट पुराने सोने के आभूषण 1,22,500 रुपये और 18 कैरेट पुराने आभूषण 1,00,000 रुपये में एक्सचेंज हो रहे हैं। चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 222 रुपये प्रति ग्राम और बिना हॉलमार्क वाले आभूषण 187 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है।
कुल मिलाकर पटना का सर्राफा बाजार आज संतुलन की चाल में है, जहां भाव थमे हुए हैं और कारोबारी अगली बड़ी मूव के इंतजार में हैं।