HDFC बैंक ने घटाईं FD की ब्याज दरें, अब 3% से 7.05% तक मिलेगा ब्याज

देश के प्रमुख निजी बैंक HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। नए बदलाव के अनुसार, अब सामान्य नागरिकों को HDFC बैंक में FD पर 3% से लेकर अधिकतम 7.05% तक का ब्याज मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इन योजनाओं पर 3.50% से 7.55% तक का ब्याज प्राप्त होगा। ये नई दरें 3 करोड़ रुपए से कम की FD पर लागू होंगी।
ब्याज दरों में यह कटौती ऐसे समय में की गई है जब हाल ही में देश के अन्य बड़े बैंक भी FD दरों में बदलाव कर चुके हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल ही में एक साल की FD पर मिलने वाली ब्याज दर को घटाकर 6.70% कर दिया है। इसी तरह बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में एक साल की FD पर सामान्य ग्राहकों को अब 7.05% ब्याज मिलेगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में की गई कटौती के बाद आया है। रेपो रेट में कटौती के चलते बैंकों की उधारी लागत कम हुई है, जिसका असर अब एफडी की ब्याज दरों पर दिखने लगा है।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, ब्याज दरों में यह कटौती आने वाले समय में निवेशकों को अल्पकालिक योजनाओं पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित कर सकती है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए हालांकि अब भी अपेक्षाकृत बेहतर ब्याज दरें उपलब्ध हैं।
ब्याज दरों में कटौती के इस दौर में निवेश से पहले FD की मौजूदा दरों और वैकल्पिक निवेश योजनाओं की तुलना जरूर करें। FD कराने से पहले बैंक की वेबसाइट या ब्रांच से नवीनतम ब्याज दरों की जानकारी प्राप्त करें।