एचडीएफसी बैंक का तिमाही मुनाफा 6.7% बढ़ा, NII में भी बढ़त दर्ज

भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक, एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग के ज़रिए जानकारी दी है कि मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 17,616 करोड़ रुपये रहा है। यह एक साल पहले की समान तिमाही के 16,511.9 करोड़ रुपये की तुलना में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि है।
बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी उल्लेखनीय बढ़त देखने को मिली है। चौथी तिमाही में NII बढ़कर 32,066 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 29,076.8 करोड़ रुपये थी।
बैंक ने यह प्रदर्शन ऐसे समय में दर्ज किया है जब उद्योग जगत ब्याज दरों और ऋण मांग को लेकर सतर्क रुख अपना रहा है। एचडीएफसी बैंक का यह मुनाफा और मजबूत NII यह दर्शाता है कि बैंक की कर्ज देने की क्षमता और उपभोक्ता मांग दोनों में मजबूती बनी हुई है।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि बैंक का यह प्रदर्शन निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है और आगामी तिमाहियों में भी स्थिरता की उम्मीद की जा सकती है।