भारत में फैक्ट्रियां लगाने की जरूरत नहीं, डोनाल्ड ट्रम्प का 'आदेश', एप्पल भारत में नहीं बनाए आई-फोन

I-phone in India: भारत में जहां एप्पल की ओर से लगातार अपना विस्तार किया जा रहा है. वहीं अमरीका के राष्ट्रपति चाहते हैं कि आई फ़ोन का उत्पादन भारत में नहीं हो. इसे लेकर उन्होंने के बड़ा बयान दिया है.

donald trump
donald trump- फोटो : news4nation

I-phone in India: भारत के खिलाफ बिजनेस के मोर्चे पर लगातार हमलावर रह रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जो इंडिया की चिंता बढ़ाने वाला है. उन्होंने भारत में एपल के उत्पादों के निर्माण को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है कि उनकी मंशा पर ही सवाल उठने लगे हैं. ट्रम्प ने कतर में अपनी स्टेट विजिट के दौरान Apple के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे कल टिम कुक के साथ थोड़ी समस्या हुई. वह भारत में हर जगह बिल्डिंग कर रहे हैं. मैं नहीं चाहता कि आप भारत में बिल्डिंग का काम करें.' इस चर्चा के परिणामस्वरूप, ट्रम्प ने कहा कि Apple 'अमेरिका में अपने प्रोडक्शन को बढ़ाएगा.'


दरअसल, Apple ने मार्च तक के 12 महीनों में भारत में 22 बिलियन डॉलर वैल्यू के iPhones असेंबल किए, जो पिछले साल की तुलना में प्रोडक्शन में लगभग 60% की वृद्धि है. वहीं कम्पनी लगातार भारत में अपने उत्पाद का निर्माण करने के लिए काम रही है. लेकिन यही अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नागवार गुजर रहा है. उनका एक वीडियो भी वायरल है जिसमें वे भारत में एपल के उत्पादों के निर्माण को नहीं करने से जुडी बातें कर रहे हैं. 


रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा है कि इस बातचीत के बाद एपल अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ाएगा. हालांकि, उन्होंने चर्चा के परिणाम या भारत में एपल की योजनाओं में किसी भी बदलाव के बारे में और विवरण साझा नहीं किया. ट्रंप की टिप्पणी भारत की ओर से अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने की चेतावनी के कुछ ही दिनों बाद आई है.

Nsmch
NIHER