पिछले हफ्ते टॉप-10 कंपनियों में से 5 का मार्केट कैप ₹84,559 करोड़ बढ़ा, रिलायंस और ITC को हुआ फायदा

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल ₹84,559 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सबसे ज्यादा फायदा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को हुआ, हालांकि इसका मार्केट कैप ₹28,700 करोड़ गिरकर ₹5.56 लाख करोड़ पर आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ₹19,757 करोड़ की बढ़त के साथ अपना मार्केट कैप ₹16.50 लाख करोड़ तक पहुंचा दिया। वहीं, ITC का मार्केट कैप ₹15,329 करोड़ बढ़कर ₹5.27 लाख करोड़ हो गया। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में भी हल्की बढ़त देखी गई।
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
जहां कुछ कंपनियों को फायदा हुआ, वहीं दूसरी तरफ कई बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई। इसमें शामिल हैं:
- TCS
- इंफोसिस
- SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया)
- ICICI बैंक
- HDFC बैंक
इन कंपनियों की बाजार वैल्यू में कमी आने से साफ है कि आईटी और बैंकिंग सेक्टर पर फिलहाल दबाव बना हुआ है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों का ध्यान अब उन कंपनियों पर जा रहा है जो स्थिर प्रदर्शन कर रही हैं, जैसे कि एफएमसीजी, टेलिकॉम और ऊर्जा सेक्टर की कंपनियां। वहीं आईटी और बैंकिंग सेक्टर में फिलहाल सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।