Stock Market Crash : नवरात्रि के पहले दिन शेयर बाज़ार में आया भूचाल, सेंसेक्स में 1769 तो निफ्टी में 546 अंकों की आई गिरावट

शेयर बाज़ार में भूचाल

N4N DESK : नवरात्रि के पहले दिन और सप्ताह के चौथे कारोबारी दिवस को शेयर बाज़ार में भूचाल आ गया। शेयर बाज़ार में पिछले चार महीनों में आज सबसे बड़ी गिरावट देखी गयी है। आज 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1769 तो निफ्टी 546 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। 

इसकी बड़ी वजह ईरान इजरायल के बीच युद्ध जैसे हालात और मध्य पूर्व में तनाव को जिम्मेवार माना जा रहा है। शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 1769 अंक गिरकर 82497.10 और एनएसई निफ्टी 546 अंक गिरकर 25250 के लेवल पर बंद हुए। लगभग सभी बड़े शेयर्स लाल रंग के निशान पर कारोबार करते दिखे। 

NIHER

BSE Sensex अपने पिछले बंद 84,266 की तुलना में 995 अंक टूटकर 83,270 के लेवल पर कारोबार शुरू किया और फिर मार्केट बंद होने तक टूटता ही चला गया। 270 अंक गिरकर 25,527 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत करने वाला निफ्टी इंडेक्स मार्केट क्लोज होने तक 546.56 अंक या 2.12 फीसदी तक फिसल गया और 25,250 के लेवल पर आ गया। 

Nsmch

आज के सेशन में Reliance Share एक सप्ताह में लगातार दूसरी बार बुरी तरह टूटा और 3.95% की गिरावट के साथ 2813.95 रुपये पर क्लोज हुआ। इसके अलावा Adani Green Energy Share 4.09% फिसलकर 1807.80 रुपये पर बंद हुआ। Tata Motors का शेयर भी 4.09% टूटकर 925.70 रुपये पर, जबकि IRCTC Share 4.81% फिसलकर 886.40 रुपये पर क्लोज हुआ। IOCL Share भी इस लिस्ट में शामिल रहा और ये 4.32% की गिरावट के साथ 171.33 रुपये पर बंद हुआ।