अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर कम ब्याज! SBI ने घटाई दरें, क्या जमाकर्ताओं के अच्छे दिन लद गए?

जो लोग अपनी बचत को सुरक्षित निवेश के तौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में लगाते थे, उनके लिए एक झटका देने वाली खबर है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एफडी पर ब्याज दरों में 0.20% तक की कटौती कर दी है। अब SBI में 1 साल की एफडी पर महज 6.70% ब्याज मिलेगा। यह नई दर 15 अप्रैल से लागू हो जाएगी।
SBI से पहले केनरा बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी एफडी पर ब्याज दरें घटा चुके हैं। यह कटौती सीधे तौर पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हाल ही में किए गए रेपो रेट में बदलाव का असर मानी जा रही है। RBI ने जब ब्याज दरें घटाईं, तो यह साफ था कि बैंक अब जमा राशि पर कम ब्याज देंगे – और अब वो असर साफ नजर आ रहा है।
बैंकिंग एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये संकेत है एक नई वित्तीय चाल का, जहां ब्याज आधारित निवेश अब पहले जितना आकर्षक नहीं रह गया है। छोटे निवेशक, रिटायर्ड लोगों और पारंपरिक बचत करने वालों को अब नए विकल्प तलाशने पड़ सकते हैं।
एफडी को हमेशा से सुरक्षित और स्थिर रिटर्न देने वाला माध्यम माना गया है। लेकिन लगातार घटती ब्याज दरें इस पर भी सवाल खड़े कर रही हैं। अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो निवेशकों को अब सोचना होगा कि वो अपने पैसे कहां और कैसे लगाएं।