फिजिक्सवाला (PW) ने IPO के लिए SEBI को प्री-फाइल किया DRHP, 4,600 करोड़ जुटाने की योजना

physics wallah ipo
physics wallah ipo- फोटो : Social Media

भारत की प्रमुख डोमेस्टिक एडटेक कंपनी, फिजिक्सवाला (PW), ने अब तक का सबसे बड़ा कदम उठाते हुए अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए सिक्योरिटी मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) प्री-फाइल किया है। कंपनी इस IPO के जरिए 4,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जो उसे अपनी विस्तार योजनाओं को और सशक्त बनाने में मदद करेगा।

फिजिक्सवाला का IPO नए इश्यू और मौजूदा निवेशकों के ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिश्रण होगा, जो कंपनी के मूल्यांकन को और बढ़ावा देगा। ट्रैक्सन के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, PW की मौजूदा वैल्यूएशन करीब ₹32,000 करोड़ है। इसके पहले, कंपनी दो राउंड में ₹2,700 करोड़ जुटा चुकी है, पहला राउंड जून 2022 में ₹882 करोड़ था, जबकि दूसरा राउंड सितंबर 2024 में ₹1,817 करोड़ था।

फिजिक्सवाला के पास 8 प्रमुख इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स, जिनमें वेस्टब्रिज कैपिटल, हॉर्नबिल कैपिटल और लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा, रजत पांडे कंपनी के इकलौते एंजल इन्वेस्टर हैं। कंपनी के फाउंडर, अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी के पास 77.40% हिस्सेदारी है, जबकि फंड्स के पास 20.47% शेयर हैं।

फिजिक्सवाला की कर्मचारी संख्या जनवरी 2025 तक 11,321 तक पहुंच गई है, जो जनवरी 2024 के मुकाबले 36.9% कम है। इस दौरान कंपनी ने कई प्रमुख एजुकेशन प्लेटफॉर्म्स का अधिग्रहण किया है।

गोपनीय तरीके से DRHP फाइल करने की रणनीति को SEBI ने नवंबर 2022 से शुरू किया था, ताकि कंपनियों की संवेदनशील जानकारी कॉम्पिटिटर्स से सुरक्षित रह सके। PW इस रास्ते पर चलने वाली सातवीं कंपनी बन गई है।

Editor's Picks