RBI News: RBI का बड़ा फैसला, 4 अक्टूबर से बदल जाएगी चेक भुगतान की प्रक्रिया, अब कैसे होगा काम जानिए...
RBI News: भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहक चेक भुगतान की प्रक्रिया पूरी तरह बदल जाएगी। आइए जानते हैं अब कैसे चेक भुगतान किया जाएगा।

RBI News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चेक से जुड़ी बैंकिंग प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने के लिए रियल टाइम सेटलमेंट सिस्टम लागू करने की घोषणा की है। अब तक चेक क्लियरिंग बैच प्रोसेसिंग के जरिए होती थी। इस प्रक्रिया में ग्राहकों को भुगतान के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन नए सिस्टम में फंड उसी दिन या कुछ घंटों में खाते में आ जाएगा।
दो चरणों में लागू होगा बदलाव
आरबीआई ने कहा है कि यह बदलाव दो चरणों में लागू होगा। पहला चरण 4 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। जिसके तहत सुबह से शाम 7 बजे तक जमा किए गए चेक उसी दिन क्लियर होकर ग्राहक के खाते में फंड पहुंच जाएगा। वहीं इसका दूसरा चरण 3 जनवरी 2026 से लागू होगा। जिससे चेक जमा करने के केवल 3 घंटे के भीतर सेटलमेंट हो जाएगा।
4 अक्टूबर से पहला चरण होगा लागू
अभी तक तय समय के बाद जमा हुए चेक का सेटलमेंट अगले दिन या उससे भी देर से होता था, लेकिन रियल टाइम प्रोसेसिंग में चेक जमा होते ही तुरंत प्रोसेस कर भुगतान कर दिया जाएगा। वहीं नए सिस्टम के लागू होने के बाद चेक क्लियरिंग कुछ ही घंटों में हो जाएगा। 4 अक्टूबर से इस सिस्टम को लागू किया जाएगा। जिसके बाद से ही ग्राहकों को रियल टाइम सेटलमेंट सिस्टम का लाभ मिलेगा।
ग्राहकों को होने वाले फायदे
इस सिस्टम से ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी। ग्राहकों को फंड तुरंत मिलने से कैश फ्लो बेहतर होगा। बिजनेस पेमेंट में देरी से जुड़ी समस्याएं कम होंगी। चेक बाउंस और देरी के मामलों में कमी आएगी। इमरजेंसी में तुरंत पेमेंट की सुविधा मिलेगी। ग्राहकों के लिए आरबीआई ने बड़ा और अहम फैसला लिया है।