आज से जेब पर सीधा असर, रोड पर चलना हुआ महंगा, क्रेडिट कार्ड, मिनिमम बैलेंस सहित टैक्स के स्लैब बदले...कई नियम बदले, जानिए सब कुछ
आज से कई बदलाव हो रहे हैं। जिसका सीधा असर आम लोगों के जेब पर पड़ेगी। आइए जानते हैं आज से क्या क्या नियम बदल रहे हैं...

1 अप्रैल यानी आज से कई नियमों में बदलवा हो रहा है। जिसका सीधा असर आपके जेब पर पड़ने वाला है। आज से जहां नया टेक्स स्लैब लागू होगा तो वहीं रोड पर चलना भी महंगा होगा। दरअसल, 1 अप्रैल 2025 से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया केंद्रीय बजट लागू हो गया है। इस बजट में इनकम टैक्स में राहत से लेकर UPI और बैंकिंग नियमों में बदलाव तक कई अहम फैसले शामिल हैं। हालांकि, कुछ योजनाओं का लाभ तुरंत मिलेगा, जबकि इंफ्रास्ट्रक्चर और सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
आइए जानते हैं बजट के 7 बड़े बदलाव-
1. इनकम टैक्स: 12 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री
बजट 2025 में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है, जो 1 अप्रैल से प्रभावी हो गया है। अब सालाना 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। सैलरीड कर्मचारियों को 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा, जिससे 12.75 लाख रुपये तक की सैलरी टैक्स फ्री हो जाएगी। इसका सीधा फायदा नौकरीपेशा और मिडिल क्लास को मिलेगा।
2. UPI से जुड़े नियम सख्त, बंद नंबरों से भुगतान नहीं होगा
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिया है कि वे 31 मार्च तक छोड़े गए या इनएक्टिव मोबाइल नंबरों को सिस्टम से हटा दें। 1 अप्रैल से जिन मोबाइल नंबरों से लंबे समय से UPI का इस्तेमाल नहीं हुआ है, उनसे पेमेंट नहीं हो सकेगा। यदि बैंक खाते से लिंक किया गया मोबाइल नंबर बंद है, तो UPI ID भी निष्क्रिय हो जाएगी।
3. बैंकिंग नियम: न्यूनतम बैलेंस न रखने पर पेनल्टी
SBI, PNB और केनरा बैंक समेत कई बैंकों ने न्यूनतम बैलेंस की शर्तों में बदलाव किया है। अब खाते में तय न्यूनतम राशि नहीं रखने पर पेनल्टी लगेगी। ग्राहक महीने में सिर्फ तीन बार अन्य बैंक के एटीएम से मुफ्त पैसे निकाल सकेंगे। इसके बाद हर ट्रांजेक्शन पर 25 रुपये तक का चार्ज लगेगा।
4. क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स स्ट्रक्चर में बदलाव
1 अप्रैल से कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स की गणना का तरीका बदला गया है। SBI सिम्प्लीक्लिक और एयर इंडिया SBI प्लेटिनम कार्ड धारकों के लिए नए रिवॉर्ड पॉइंट्स स्ट्रक्चर लागू हो गए हैं। एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर के बाद एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड के फायदों में भी बदलाव हुआ है।
5. TDS-TCS की सीमा बढ़ी, एफडी पर नियम आसान
टीडीएस-टीसीएस की कटौती सीमा अब 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है। विदेश यात्रा, निवेश और अन्य बड़े लेनदेन पर इसका प्रभाव पड़ेगा। एफडी पर सालाना 50,000 रुपये तक की ब्याज आय पर अब टीडीएस नहीं कटेगा। आरडी और एफडी पर टीडीएस तभी कटेगा जब एक साल में ब्याज से आय 1 लाख रुपये से अधिक हो।
6. गेमिंग विनिंग्स पर टैक्स नियम में बदलाव
इनामी राशि, लॉटरी, क्रॉसवर्ड पजल और घुड़दौड़ जैसी गेमिंग विनिंग्स पर टैक्स नियम आसान किए गए हैं। अब सालाना 10,000 रुपये की कुल सीमा को खत्म कर दिया गया है।
7. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS)
1 अप्रैल से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) शुरू की गई है। इसमें 25 साल की सर्विस वाले कर्मचारी अपने अंतिम 12 महीनों के औसत मूल वेतन के 50 प्रतिशत के बराबर पेंशन पाने के पात्र होंगे। न्यूनतम पेंशन 10,000 रुपये प्रति माह होगी। कर्मचारी अपनी सैलरी का 10 प्रतिशत योगदान देंगे, जबकि सरकार 18.5 प्रतिशत योगदान करेगी (NPS में सरकार 14 प्रतिशत देती थी)। मौजूदा NPS के तहत आने वाले कर्मचारी चाहें तो UPS चुन सकते हैं या NPS में बने रह सकते हैं।
जानिए आज से क्या करें?
आयकर में छूट का फायदा उठाने के लिए इन्वेस्टमेंट प्लानिंग करें।
बंद मोबाइल नंबर से लिंक UPI ID को अपडेट कराएं।
क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉलिसी में बदलाव को ध्यान में रखते हुए उसका उपयोग करें।
बैंक खाते में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखें, अन्यथा पेनल्टी का सामना करना पड़ेगा।
केंद्रीय कर्मचारी UPS का विकल्प चुनकर अधिक पेंशन का लाभ ले सकते हैं।
रोड पर चलना हुआ महंगा
आज से रोड पर चलना महंगा हो रहा है। NHAIयानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देशभर के कई टोल प्लाजा पर टोल टैक्स बढ़ाने का निर्णय लिया है। नई दरों 31 मार्च की आधी रात से लागू हो गई है। अब एक्सप्रेस वे से गुजरने के लिए अतिरिक्त टैक्स देने होंगे। हल्के वाहनों और भारी वाहनों के लिए टोल को बढ़ा दिया गया है।