PAN Card में नाम की छोटी गलती भी बन सकती है बड़ी मुसीबत, घर बैठे मिनटों में ऐसे कराएं सुधार, नाम बदलवाने के लिए अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं

पैन कार्ड आज के समय में आधार कार्ड जितना ही अहम दस्तावेज बन चुका है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने, सरकारी योजनाओं में आवेदन करने और पहचान प्रमाण के तौर पर पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है।

Small PAN Card Name Mistake Can Cause Big Trouble Fix It Onl
PAN Card में घर बैठे मिनटों में ऐसे कराएं सुधार- फोटो : social Media

PAN Card : पैन कार्ड आज के समय में आधार कार्ड जितना ही अहम दस्तावेज बन चुका है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने, सरकारी योजनाओं में आवेदन करने और पहचान प्रमाण के तौर पर पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर पैन कार्ड में आपके नाम की स्पेलिंग या कोई अन्य छोटी गलती है, तो यह भविष्य में आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। गलत नाम होने की स्थिति में न तो पैन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार किया जाता है और न ही बैंकिंग या वित्तीय लेन-देन से जुड़े कई काम हो पाते हैं।

इसलिए अगर आपके पैन कार्ड में नाम से जुड़ी कोई भी त्रुटि है, तो उसे जल्द से जल्द ठीक करा लेना बेहतर होता है। राहत की बात यह है कि इसके लिए अब आपको किसी सरकारी दफ्तर या प्रज्ञा केंद्र के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए कुछ ही मिनटों में पैन कार्ड में नाम सुधारने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पैन कार्ड में नाम बदलने या सुधार के लिए आपको कुछ वैध दस्तावेज अपलोड करने होते हैं। इनमें आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बिजली बिल या राशन कार्ड), जन्म प्रमाण पत्र, पुराना पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर शामिल हैं।

भारत में रहने वाले आवेदकों के लिए फिजिकल पैन कार्ड बनवाने पर जीएसटी सहित लगभग 107 से 110 रुपये शुल्क लगता है। वहीं, विदेश में रहने वाले लोगों के लिए यह फीस 1020 रुपये तक है। अगर आप सिर्फ ई-पैन (ई-मेल के जरिए) लेना चाहते हैं, तो इसके लिए 66 रुपये से लेकर 101 रुपये तक का शुल्क देना होता है।

सबसे पहले NSDL (अब Protean eGov) या UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।वहां “Changes/Correction in PAN” के विकल्प पर क्लिक करें।खुलने वाले फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।सबमिट करते ही एक 15 अंकों का टोकन नंबर जनरेट होगा, इसे सुरक्षित रख लें।नाम वाले कॉलम को सेलेक्ट कर सही नाम दर्ज करें।मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।सबमिट करने के बाद Acknowledgement Slip डाउनलोड कर लें, जिससे आवेदन की स्थिति ट्रैक की जा सकती है।

पैन कार्ड दो एजेंसियां जारी करती हैं NSDL (Protean) और UTIITSL। ऐसे में पैन कार्ड के पीछे देखकर यह जरूर जांच लें कि आपका पैन किस एजेंसी से जारी हुआ है। उसी एजेंसी की वेबसाइट पर जाकर सुधार कराना ज्यादा सही रहता है।

आमतौर पर पैन कार्ड अपडेट होने में 15 से 20 दिन का समय लगता है। अगर कोई दस्तावेज अधूरा या जानकारी गलत हुई, तो आवेदन में देरी या रिजेक्शन भी हो सकता है। इसलिए फॉर्म भरते समय पूरी सावधानी बरतें और Acknowledgement Slip के जरिए आवेद