GST Council meeting: जीएसटी काउंसिल बैठक 2025 में टैक्स स्लैब घटाने पर विचार, हो सकते हैं बड़े बदलाव
GST Council meeting: जीएसटी काउंसिल की बैठक में बड़े बदलावों पर विचार, 12% और 28% स्लैब हटाकर केवल 5% और 18% दर रखने का प्रस्ताव। इलेक्ट्रिक वाहन, घी, दवाइयों और इलेक्ट्रॉनिक सामान पर टैक्स कम होने की संभावना।

GST Council meeting: जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक बुधवार से शुरू होने वाली है । इस पर देश और दुनिया की निगाहें है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से स्वतंत्रता दिवस पर जीएसटी सुधार का ऐलान करने के बाद अब इस बैठक में उन सुधारों को लागू करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही हैं। इसमें मुख्य प्रस्ताव है कि मौजूदा 12% और 28% टैक्स स्लैब को हटाकर केवल 5% और 18% स्लैब रखे जाएं। इसके अलावा कुछ वस्तुओं पर 40% की विशेष दर लागू करने का भी विचार है।
क्यों अहम है यह फैसला
जीएसटी कर स्लैब में कमी का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा।दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे घी, नमकीन, दवाइयां, मेवे और 20 लीटर पीने का पानी सस्ता हो सकता है।इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे टीवी, वॉशिंग मशीन और फ्रिज भी सस्ते हो सकते हैं क्योंकि इन पर 28% की बजाय 18% टैक्स लागू होने की संभावना है।वाहन सेक्टर में भी बड़ा बदलाव प्रस्तावित है। छोटी कारों पर 18% टैक्स और SUV व लग्जरी कारों पर 40% विशेष दर लागू हो सकती है।
इलेक्ट्रिक वाहन पर असहमति
सूत्रों के मुताबिक मंत्री समूह ने 40 लाख रुपये तक की कीमत वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर 18% जीएसटी लगाने का समर्थन किया है। लेकिन केंद्र सरकार इन्हें बढ़ावा देने के लिए 5% टैक्स दर चाहती है। यह मुद्दा बैठक में सबसे अहम बहस का विषय हो सकता है।
विपक्षी राज्यों की चिंता
राजस्व घाटे की भरपाई को लेकर विपक्षी दलों के शासन वाले राज्य असहज हैं।पश्चिम बंगाल सहित आठ राज्यों (हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल) ने मांग की है कि 40% विशेष दर पर जो अतिरिक्त टैक्स वसूला जाएगा, वह राज्यों के साथ साझा किया जाए।विपक्षी दलों का कहना है कि कर कटौती से राजस्व में कमी होगी, जिसे केंद्र को राज्यों की मदद करके संतुलित करना चाहिए।
संभावित बड़े बदलाव
घी, मेवे, नमकीन, दवाइयां और चिकित्सा उपकरण → 12% से घटकर 5% स्लैब
पेंसिल, साइकिल, छाते और हेयर पिन → 5% स्लैब
टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज → 28% से घटकर 18%
छोटी कारें → 18% स्लैब
SUV और लग्जरी कारें → 40% विशेष दर
तंबाकू, पान मसाला और सिगरेट जैसी वस्तुएं → 40% विशेष दर + अतिरिक्त कर