swiggy platform Fee Hike: स्विगी ने बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस! अब हर ऑर्डर पर वसूलेगा 14 रुपये, सालाना 33.6 करोड़ रुपये का अतिरिक्त मुनाफा
swiggy platform Fee Hike:स्विगी ने प्लेटफॉर्म फीस 12 रुपये से बढ़ाकर 14 रुपये की, जिससे कंपनी को हर दिन 2.8 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवेन्यू होगा। जानें पूरी रिपोर्ट।

swiggy platform Fee Hike: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस को 12 रुपये से बढ़ाकर 14 रुपये कर दिया है। यह बढ़ोतरी ऐसे समय में की गई है जब फेस्टिव सीजन के दौरान ऑर्डर्स की संख्या में तेजी आती है, क्योंकि लोग व्यस्तता के बीच बाहर से खाना मंगाने को प्राथमिकता देते हैं।
कंपनी के मुनाफे में होगी बड़ी बढ़ोतरी
भले ही ग्राहकों के लिए 2 रुपये की बढ़ोतरी मामूली लगे, लेकिन इससे कंपनी को तगड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा। इंडस्ट्री जानकारों के मुताबिक, स्विगी रोजाना 20 लाख से ज्यादा ऑर्डर पूरे करता है। इस हिसाब से—
दैनिक अतिरिक्त रेवेन्यू: लगभग ₹2.8 करोड़
तिमाही लाभ: ₹8.4 करोड़
सालाना लाभ: ₹33.60 करोड़
प्लेटफॉर्म फीस का इतिहास
स्विगी ने अप्रैल 2023 में प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया था, तब यह शुल्क प्रति ऑर्डर ₹2 था। समय के साथ, बढ़ते ऑपरेशनल कॉस्ट को देखते हुए कंपनी ने इसे क्रमिक रूप से बढ़ाया। दिलचस्प बात यह है कि फीस बढ़ने के बावजूद ऑर्डर वॉल्यूम पर इसका कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा।
पहली तिमाही के मजबूत वित्तीय नतीजे
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में स्विगी ने पिछले साल की तुलना में दोगुना प्रॉफिट दर्ज किया—
प्रॉफिट: ₹1,197 करोड़
ऑपरेशनल रेवेन्यू: ₹4,961 करोड़
इस वृद्धि में इंस्टामार्ट (Swiggy की रैपिड ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस) का बड़ा योगदान रहा, जिससे फूड डिलीवरी और इंस्टैंट कॉमर्स दोनों सेगमेंट में कंपनी की स्थिति मजबूत हुई।