महावीर जयंती पर आज बंद रहा शेयर बाजार, अगले 10 दिनों में 6 दिन नहीं होगा ट्रेडिंग

महावीर जयंती के अवसर पर आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में कारोबार बंद रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों आज अवकाश पर रहे। यही नहीं, अप्रैल महीने के हॉलीडे कैलेंडर पर नजर डालें तो पता चलता है कि अगले 10 दिनों में से 6 दिन बाजार बंद रहेगा।
बीएसई के कैलेंडर के अनुसार, अप्रैल 2025 में कुल तीन बड़ी छुट्टियां हैं — 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे। इन छुट्टियों के अलावा सप्ताहांत (शनिवार और रविवार) के कारण भी बाजार बंद रहेगा। इस तरह, आज की छुट्टी को मिलाकर कुल छह दिन तक ट्रेडिंग नहीं होगी।
अगले 10 दिनों में बाजार कब-कब रहेगा बंद:
- 10 अप्रैल (गुरुवार): महावीर जयंती
- 12 अप्रैल (शनिवार): साप्ताहिक अवकाश
- 13 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
- 14 अप्रैल (सोमवार): अंबेडकर जयंती
- 18 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडे
- 19 अप्रैल (शनिवार): साप्ताहिक अवकाश
इस बीच, निवेशकों को मई से दिसंबर तक आने वाली अन्य छुट्टियों पर भी नजर रखनी चाहिए ताकि वे अपनी ट्रेडिंग रणनीति बेहतर ढंग से बना सकें।
मई से दिसंबर 2025 तक प्रमुख बाजार अवकाश:
- 2 अक्टूबर: महात्मा गांधी जयंती व दशहरा
- 21 अक्टूबर: दिवाली (लक्ष्मी पूजन - मुहूर्त ट्रेडिंग को छोड़कर)
- 22 अक्टूबर: दिवाली बलिप्रतिपदा
- 5 नवंबर: प्रकाश पर्व (श्री गुरु नानक देव जी का जन्मदिन)
निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए यह जरूरी है कि वे अपने पोर्टफोलियो और निवेश निर्णय इन अवकाशों को ध्यान में रखते हुए करें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।