मार्च तिमाही के नतीजों के बीच इन कंपनियों का डिविडेंड एलान, निवेशकों को मिलेगी बड़ी उम्मीदें

अगले हफ्ते से वित्तीय साल 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों का सिलसिला शुरू होने वाला है, और इस बार निवेशकों की निगाहें सिर्फ कंपनियों के परिणामों पर नहीं, बल्कि उनके द्वारा घोषित किए जाने वाले डिविडेंड पर भी होंगी। दरअसल, यह तिमाही बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही की है, और ऐसे में कई कंपनियों की ओर से डिविडेंड देने का एलान हो सकता है। इन एलानों का असर स्टॉक बाजार में देखने को मिल सकता है।
कई कंपनियां पहले ही अपने डिविडेंड के प्रस्तावों के बारे में शेयर बाजार को सूचित कर चुकी हैं, और इसी क्रम में तीन प्रमुख कंपनियों ने जानकारी दी है कि वे अगले हफ्ते डिविडेंड का एलान कर सकती हैं। आइए जानते हैं कौन सी कंपनियां निवेशकों के लिए डिविडेंड की घोषणा कर सकती हैं:
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स: इस कंपनी की बोर्ड बैठक 8 अप्रैल को होगी, जिसमें अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा। पिछले सत्र में कंपनी का स्टॉक 7 फीसदी से अधिक गिरकर 2550 रुपये के स्तर पर आ गया है। हालांकि, कंपनी ने पिछले समय में 23.19 रुपये का और 12.11 रुपये का डिविडेंड दिया था।
टीसीएस (TCS): इस आईटी दिग्गज कंपनी की बोर्ड बैठक 10 अप्रैल को होगी, जिसमें तिमाही नतीजों के साथ फाइनल डिविडेंड पर विचार किया जाएगा। पिछले सत्र में कंपनी का स्टॉक 3 फीसदी गिरकर 3299 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले कंपनी ने 66 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था।
आनंद राठी वैल्थ: इसी दिन यानी 10 अप्रैल को इस कंपनी की भी बोर्ड बैठक होगी। यहां भी नतीजों के साथ-साथ फाइनल डिविडेंड पर चर्चा होगी। इस कंपनी के स्टॉक में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई, और कंपनी ने पहले 7 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 9 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था।
इन तीन कंपनियों के डिविडेंड एलान से शेयर बाजार में हलचल मच सकती है और निवेशकों को इन कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर बनाए रखने की आवश्यकता होगी। इन कंपनियों के डिविडेंड फैसले, आने वाले हफ्तों में बाजार की दिशा तय कर सकते हैं।